Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नयागांव एपीएचसी में अब अत्याधुनिक मशीन से होगी रक्त की जांच

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 20 Jun 2019 11:13 PM (IST)

    सोनपुर प्रखंड के नयागांव अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अब हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में तब्दील हो गया है। अब यहां अत्याधुनिक मशीन से मरीजों की रक्त ...और पढ़ें

    Hero Image
    नयागांव एपीएचसी में अब अत्याधुनिक मशीन से होगी रक्त की जांच

    फोटो--16 संवाद सहयोगी, सोनपुर :

    सोनपुर प्रखंड के नयागांव अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अब हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में तब्दील हो गया है। अब यहां अत्याधुनिक मशीन से मरीजों की रक्त जांच होगी।गुरुवार को यहां प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य संबंधित अनेक नए उपकरण लगाए गए। इसका विधिवत उद्घाटन डॉक्टर अनुपम ने किया। यहां कंप्लीट ब्लड काउंट मशीन स्थापित की गई है। अब मरीजों को रक्त जांच के लिए कहीं अन्यत्र नहीं भटकना पड़ेगा। जिले का यह प्रथम ऐसा एडिशनल सेंटर है जहां इस प्रकार के आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उद्घाटन के उपरांत डॉक्टर अनुपम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में इस सेंटर पर ऐसी व्यवस्था से रोगियों को काफी सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर टेक्निशियन नागेंद्र कुमार के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप