Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonepur News: सोनपुर में बनेगा नया कॉरिडोर, नाम भी तय; एक ही मंच से दोनों डिप्टी सीएम ने दे दी बड़ी खुशखबरी

    Updated: Wed, 13 Nov 2024 09:29 PM (IST)

    बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने विश्वप्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेले का उद्घाटन किया। 32 दिनों तक चलने वाले मेले में कई मंत्री और विधायक उपस्थित रहे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सोनपुर में बाबा हरिहरनाथ के नाम पर कॉरिडोर बनेगा और औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना होगी। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार सोनपुर के विकास के लिए 25 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट चला रही है।

    Hero Image
    सोनपुर मेले के मुख्य जनसंपर्क पंडाल के उद्घाटन मंच पर मौजूद नेता

    रविकांत सिंह, सोनपुर। विश्वप्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला का बुधवार की शाम उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा ने शुभारंभ किया। 32 दिनों तक चलने वाले मेला का उद्घाटन पर्यटन विभाग के मुख्य पंडाल में दीप प्रज्वलित कर किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समारोह में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल, सारण के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह, उद्योग सह पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा समेत कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे।

    अपने संबोधन में बाबा हरिहरनाथ की जयकार लगाते हुए चौधरी ने कहा कि सोनपुर पवित्र गंगा और गंडक नदियों के संगम पर स्थित है। यह मेला काफी पुराना है। यह ऐतिहासिक जगह है। यहां दो हजार सालों से मेला लगता है जो अपने आप में ऐतिहासिक है। यहां चंद्रगुप्त मौर्य और अकबर आएं। उस समय पशुओं का मेला लगता था।

    बिहार सरकार चला रही 25 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट

    डिप्टी सीएम ने कहा कि सोनपुर में बाबा हरिहरनाथ के नाम पर कॉरिडोर बनेगा। सोनपुर में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना होगी, हमने विभाग के मंत्री से कहा है कि यदि आप विकास चाहते हैं तो औद्योगिक क्षेत्र यहां जरूरी है।

    उन्होंने कहा कि 25 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट बिहार और भारत सरकार इस क्षेत्र में चला रही है। सोनपुर को विकसित किया जाएगा। बिहार सरकार का खजाना सोनपुर और छपरा के लिए खोल दूंगा।

    वहीं, इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जिन लोगों ने इस सांस्कृतिक विरासत को ठहरा दिया, वह जगेगा। पीएम ने दरभंगा से कहा है कि इस देश का विरासत जगेगा। भारत विश्वगुरु बनेगा। भगवान श्रीराम अपने महल में विराज रहे हैं। अयोध्या से विरासत जगी है।

    हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले का उद्घाटन करते उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिंह, मंत्री सुमित कुमार सिंह, दिलीप कुमार जायसवाल साथ में मंत्री नीतीश मिश्रा

    मेला के इतिहास को हम बढ़ाएंगे- विजय कुमार सिन्हा

    उन्होंने कहा कि हर बिहारी गौरवान्वित हो इसके लिए विकास करना है। हरिहरनाथ महोत्सव की तीन दिवसीय शुरूआत होगी। बोली और गोली की राजनीति खत्म हो चुकी है। मेला के इतिहास को हम बढ़ाएंगे। बिहारी अब गाली नहीं सब पर भारी बनेगा। यह माहौल बनाने की जरूरत है।

    डिप्टी सीएम ने कहा कि लोगों को बिहार का विकास करने का अवसर मिला था, लेकिन रूचि नहीं थी। हम सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाएंगे। वहीं, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि हरिहरक्षेत्र मेला बिहार की ऐतिहासिक विरासत है। इसे बचाना सरकार की जिम्मेदारी है।

    उन्होंने कहा कि सरकार के सभी पदाधिकारी से कहना चाहूंगा इसे बचाना आपकी जिम्मेदारी है। मेला के विरासत में कमी आई है। हम इसे स्वीकार करते हैं। हम हरिहरनाथ मंदिर गए थे। वहां अंधेरा था।

    सालों से हरिहर नाथ मंदिर की सजावट की जाती है, लेकिन मंदिर में अंधेरा है। यह बात अधिकारी को समझने की जरूरत है। सरकार पदाधिकारी के लिए बदनामी नहीं सहेंगी।

    यह भी पढ़ें-

    एक को कानूनी और दूसरी को फर्जी पत्नी करार देने के फैसले को हाई कोर्ट ने किया निरस्त, जानें पूरा मामला

    PACS Election: 50 हजार में वोटर लिस्ट से 14 नाम काटने पर बनी बात, पैक्स अध्यक्ष से घूस लेते हुए BCO गिरफ्तार