Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पावर सबस्टेशन के लिए चारदीवारी का निर्माण शुरू

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 01 Aug 2019 12:22 AM (IST)

    नयागांव हॉस्पिटल के समीप पावर सबस्टेशन के लिए पुलिस अभिरक्षा में चार दिवारी निर्माण का काम

    पावर सबस्टेशन के लिए चारदीवारी का निर्माण शुरू

    संवाद सहयोगी, सोनपुर :

    नयागांव हॉस्पिटल के समीप पावर सबस्टेशन के लिए पुलिस की सुरद्वा में चारदीवारी निर्माण का काम बुधवार को आरम्भ करा दिया गया। प्राप्त जानकारी के पहले से कुछ स्थानीय लोगों को इस पर विरोध था कि घनी आबादी के बीच पावर सब स्टेशन का निर्माण होने से कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है। लोगों का यह भी कहना था कि भविष्य में जब अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का विस्तार होगा तो उस समय जगह ही नहीं बचेगी। इन्हीं बातों को लेकर वह संभावना बनी हुई थी कि चारदीवारी का काम शुरू होने पर प्रशासन को विरोध का सामना करना पड़ेगा कितु ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। इस आशंका के मद्देनजर सोनपुर के एसडीओ शंभु शरण पांडे, डीसीएलआर शिवरंजन, डीएसपी अतनु दत्ता, सीओ रामाकांत महतो, थानाध्यक्ष अरविद कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गए। प्रशासन के सख्त तेवर देख किसी ने विरोध की हिम्मत नहीं जुटाई। इसी दौरान उक्त भूमि पर किए गए अतिक्रमण को भी हटा दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप