संज्ञा व सर्वनाम में अंतर नहीं बता सके शिक्षक
वैशाली। बिदुपुर बीडीओ ने शनिवार को आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 62 एवं नवसृजित प्राथमिक विद्यालय ...और पढ़ें

वैशाली। बिदुपुर बीडीओ ने शनिवार को आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 62 एवं नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नावानगर अति पिछड़ा टोला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में बीडीओ दुनिया लाल यादव ने दोनों जगहों पर कई अनियमितताएं पकड़ी। उपस्थित बच्चों की तुलना में अधिक हाजिरी बनाना, आंगनबाड़ी केन्द्र के रख-रखाव पर पर भी सवाल उठाए गए। निरीक्षण के दौरान अमेर पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 62 पर मात्र 12 बच्चे उपस्थित पाए गए, जबकि दोपहर बारह बजे तक बच्चों की हाजिरी नहीं बनाई गई थी। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के एक दिन पूर्व 32 एवं दो दिन पूर्व 34 बच्चों का हाजिरी बनाई गई थी। उन्होंने आशंका प्रकट करते हुए बताया कि उपस्थिति में विसंगति से ऐसा लगता है कि सेविका अपने मन से हाजरी बनाती है। वहीं खाना बनाने का किचेन शेड भी नहीं था और बर्तन भी गंदे मिले। इस संबंध में जब सेविका कामनी देवी एवं सहायिका माधुरी देवी से स्टॉक पंजी मांगी गई तो दोनों ने बताया कि चार दिन पूर्व से ही स्टाक पंजी सीडीपीओ कार्यालय में जमा है।
वहीं नावानगर अति पिछड़ा टोला स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण के क्रम में प्रभारी शिक्षक से जब बीडीओ दुनिया लाल यादव ने संज्ञा, सर्वनाम में अंतर पूछे तो वे निरुत्तर हो गए। बीडीओ श्री यादव ने बताया कि विद्यालय में मात्र 26 विद्यार्थी ही उपस्थित थ। जबकि दो दिनों पूर्व के उपस्थिति पंजी में 60 एवं 67 विद्यार्थी के उपस्थिति बना हुआ है। बीडीओ ने कहा कि इस संबंध में डीपीओ को लिखित सूचना देंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।