Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: होली के बाद हाजीपुर और पटना के रास्ते विभिन्न जगहों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, सामने आई लिस्ट

    By Abhishek shashwatEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Mon, 17 Mar 2025 04:50 PM (IST)

    Indian Railway News यात्रीगण कृपया ध्यान दें। होली के बाद देश के विभिन्न स्टेशनों के लिए हाजीपुर और पटना से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों में पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल दानापुर-आनंद विहार स्पेशल पटना-दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल राजगीर-आनंद विहार सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल दानापुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल आदि ट्रेनें शामिल हैं।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। होली के बाद हाजीपुर और पटना के रास्ते देश के विभिन्न स्टेशनों के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने निम्न जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है लिस्ट

    गाड़ी संख्या 02435 पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल ट्रेन डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते 21 मार्च तक (प्रत्येक मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के छह दिन, पटना से 08.30 बजे खुलकर उसी दिन 20.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

    गाड़ी संख्या 02393 राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल ट्रेन डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते 31 मार्च तक गुरुवार को छोड़कर सप्ताह के शेष छह दिन राजेन्द्रनगर से 19.45 बजे खुलकर अगले दिन 12.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

    गाड़ी संख्या 03257 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते 16, 23 एवं 30 मार्च को दानापुर से 07.30 बजे खुलकर देर रात्रि 12.30 बजे आनंद पहुंचेगी।

    गाड़ी संख्या 04061 पटना-दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन डीडीयू-प्रयागराज-गाजियाबाद के रास्ते 18 मार्च तक प्रतिदिन पटना से 17.50 बजे खुलकर अगले दिन 10.25 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

    गाड़ी संख्या 04069 राजगीर-आनंद विहार सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते 18 मार्च को राजगीर से 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 02.10 बजे पटना जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 19.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

    स्पेशल ट्रेनों का विवरण

    गाड़ी संख्या 01010 दानापुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-इटारसी-भुसावल के रास्ते 16 एवं 18 मार्च को दानापुर से 18.15 बजे खुलकर तीसरे दिन 04.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी

    गाड़ी संख्या 05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू के रास्ते 29 मार्च तक प्रत्येक शनिवार मुजफ्फरपुर से 13.30 बजे खुलकर अगले दिन 06.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

    गाड़ी संख्या 04301 मुजफ्फरपुर-योगनगरी ऋषिकेश फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन हाजीपुर-गोरखपुर-गोण्डा-मुरादाबाद-हरिद्वार के रास्ते 18 मार्च को मुजफ्फरपुर से 09.00 बजे खुलकर अगले दिन 08.10 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुंचेगी।

    गाड़ी संख्या 07712 मुजफ्फरपुर-चर्लपल्ली स्पेशल ट्रेन हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-इटारसी-नागपुर-काजीपेट के रास्ते 17 एवं 22 मार्च को मुजफ्फरपुर से 04.15 बजे खुलकर 06.00 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए अगले दिन 18.00 बजे चर्लपल्ली पहुंचेगी।

    गाड़ी संख्या 04019 बरौनी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन हाजीपुर-छपरा-बलियावाराणसी-लखनऊ-मुरादाबाद के रास्ते 17 मार्च को बरौनी 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 19.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

    गाड़ी संख्या 09012 बरौनी-उधना स्पेशल ट्रेन हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-इटारसी-भुसावल के रास्ते 16 मार्च को बरौनी से 22.30 बजे खुलकर अगले दिन 01.35 बजे पाटलिपुत्र, 06.20 बजे डीडीयू रुकते हुए तीसरे दिन 09.00 बजे उधना पहुंचेगी।

    गाड़ी संख्या 04065 सहरसा-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन बरौनी-समस्तीपुर-हाजीपुरपाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते 18 मार्च को सहरसा से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 23.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

    गाड़ी संख्या 05575 सहरसा-आनंद विहार होली स्पेशल ट्रेन बरौनी-हाजीपुर-गोरखपुर के रास्ते 17 मार्च को सहरसा से 09.30 बजे खुलकर अगले दिन 06.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

    गाड़ी संख्या 04601 सहरसा-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन बरौनी-समस्तीपुर-हाजीपुरगोरखपुर-मुरादाबाद-यमुनानगर जगाधरी-लुधियाना के रास्ते 18 मार्च को सहरसा से 10.00 बजे खुलकर अगले दिन 18.20 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

    गाड़ी संख्या 04013 जयनगर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दरभंगा-समस्तीपुरहाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-लखनऊ के रास्ते 18 मार्च को जयनगर से 17.00 बजे खुलकर अगले दिन 19.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

    गाड़ी संख्या 04501 जयनगर-सरहिन्द फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दरभंगा-समस्तीपुर-हाजीपुरगोरखपुर-लखनऊ-यमुनानगर जगाधरी-अम्बाला कैंट के रास्ते 18 मार्च को जयनगर से 23.30 बजे खुलकर तीसरे दिन 05.15 बजे सरहिंद पहुंचेगी।

    गाड़ी संख्या 04009 जोगबनी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन पूर्णिया-कटिहार-बरौनी -हाजीपुर-गोरखपुर के रास्ते 19 मार्च को जोगबनी से 09.45 बजे खुलकर अगले दिन 12.25 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

    गाड़ी संख्या 04027 जोगबनी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन पूर्णिया-कटिहार-बरौनीहाजीपुर-गोरखपुर के रास्ते 22 मार्च को जोगबनी से 09.45 बजे खुलकर अगले दिन 12.25 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

    गाड़ी संख्या 04015 सीतामढ़ी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा -बलिया-गाजीपुर सिटी-वाराणसी के रास्ते) 19 मार्च को सीतामढ़ी से 05.00 बजे खुलकर अगले दिन 06.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

    गाड़ी संख्या 02525 कामाख्या-आनंद विहार होली स्पेशल ट्रेन कटिहार-बरौनी-हाजीपुरपाटलिपुत्र-डीडीयू के रास्ते 28 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को 22.45 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 17.20 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए रविवार को 08.50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

    गाड़ी संख्या 02526 आनंद विहार-कामाख्या होली स्पेशल ट्रेन डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुरबरौनी-कटिहार के रास्ते 30 मार्च तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से 17.20 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 07.50 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए मंगलवार को 03.40 बजे कामाख्या पहुंचेगी।

    गाड़ी संख्या 09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन बरौनी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू -प्रयागराज-कानपुर-झांसी-उज्जैन-सूरत के रास्ते 18 एवं 25 मार्च तथा 01 अप्रैल को कटिहार से 00.15 बजे खुलकर 07.35 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए बुधवार को 18.40 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

    गाड़ी संख्या 05059 कोलकाता-लालकूंआ स्पेशल ट्रेन गोरखपुर-थावे-सीवान-हाजीपुरबरौनी-किउल-झाझा के रास्ते 22 एवं 29 मार्च को कोलकाता से 05.00 बजे खुलकर 19.30 बजे हाजीपुर रुकते हुए रविवार को 15.45 बजे लालकुंआ पहुंचेगी।

    गाड़ी संख्या 04723 बीकानेर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते 15 एवं 22 मार्च को बीकानेर से 05.30 बजे खुलकर अगले दिन 08.55 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए तीसरे दिन 03.40 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।

    इन ट्रेनों का देखें टाइम-टेबल

    • गाड़ी संख्या 04724 गुवाहाटी-बीकानेर स्पेशल ट्रेन कटिहार-बरौनी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू के रास्ते 17 एवं 24 मार्च को गुवाहाटी से 20.30 बजे खुलकर अगले दिन 13.10 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए तीसरे दिन 17.50 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
    • गाड़ी संख्या 05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन कटिहार-बरौनी-हाजीपुर के रास्ते 19 मार्च को डिब्रूगढ़ से 09.10 बजे खुलकर अगले दिन 13.37 बजे हाजीपुर रुकते हुए 19.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
    • गाड़ी संख्या 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन कटिहार-बरौनी-हाजीपुर के रास्ते 20 मार्च को गोरखपुर से 21.30 बजे खुलकर अगले दिन 02.40 बजे हाजीपुर रुकते हुए तीसरेे दिन 10.30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी।
    • गाड़ी संख्या 05633 नारंगी-गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन कटिहार-बरौनी-हाजीपुर के रास्ते 27 मार्च तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को नारंगी से 13.20 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को 13.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
    • गाड़ी संख्या 05634 गोरखपुर-नारंगी होली स्पेशल ट्रेन हाजीपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते 28 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से 20.55 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 23.10 बजे नारंगी पहुंचेगी।
    • गाड़ी संख्या 05734 कटिहार-अमृतसर होली स्पेशल ट्रेन बरौनी-हाजीपुर के रास्ते 27 मार्च तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को कटिहार से वृहस्पतिवार को 11.40 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 00.10 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
    • गाड़ी संख्या 09624 फारबिसगंज-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन कटिहार-बरौनी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र -डीडीयू-प्रयागराज-टुण्डला-जयपुर के रास्ते 20 मार्च को फारबिसगंज से 09.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 00.40 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।

    यह भी पढ़ें-

    यात्री ध्यान दें! पटना के रास्ते नहीं चलेंगी ये 3 फेमस ट्रेनें, बदल गया रूट; ये है लेटेस्ट अपडेट

    गया वालों के लिए खुशखबरी, जंक्शन से गुजरेंगी 50 स्पेशल ट्रेनें; लिस्ट में सुपरफास्ट भी शामिल