हाजीपुर में अवैध खनन माफियाओं की खैर नहीं, एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को दिया ये निर्देश
हाजीपुर में पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने अपराध समीक्षा बैठक की। जिसमें थाना अध्यक्षों को अपराध कम करने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने संवेदनशील स्थानों पर निगरानी रखने गश्त बढ़ाने अवैध खनन और शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने पर जोर दिया। लंबित मामलों के त्वरित निपटान और थाना परिसर में नियमित परेड करने के भी निर्देश दिए गए।
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने अपने कार्यालय कक्ष में जिले के पुलिस पदाधिकारी के साथ अपराध समीक्षा बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
एसपी ने बारी-बारी से सभी थानाध्यक्षों से उनके क्षेत्र में होने वाले कांडों के संबंध में जानकारी ली और अपराध में कमी लाने के लिए ठोस कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एसपी ने थाना वार कांडों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
उन्होंने देश में चल रहे वर्तमान परिदृश्यों एवं हालातों के मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र अंर्तगत सभी स्थलों, संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखेंगे एवं निरंतर गश्त करते हुए सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाएंगे।
करेंगे नियमित पेट्रोलिंग
उन्होंने कहा कि थानावार दिये गये विभिन्न लक्ष्यों एवं लंबित कांडों का ससमय निष्पादन करेंगें। थाना क्षेत्र में गश्ती वाहन एवं डायल-112 वाहनों से नियमित पेट्रोलिंग, अतिशीघ्र इवेंट रिस्पॉन्स एवं संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखेंगे।
अपराध पर नियंत्रण हेतु सूचना-आसूचना संकलन करेगें, साथ ही पुराने लंबित इश्तेहार, वारंट एवं कुर्की का अधिकतम निष्पादन करेगें। थाना के सभी संसाधनों का समुचित उपयोग करेगें एवं थाना आने वाले सभी लोगों के लिए आगंतुक रजिस्टर रखेगे।
अवैध खनन एवं मद्यनिषेध के मामलों में करें कार्रवाई
सभी थानाध्यक्ष नियमित रूप से गुंडा पंजी, पासपोर्ट संबंधित मामले एवं थाना सिरिस्ता कार्य आदि को अद्यतन रखेंगे। सभी थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में विशेष रूप से अवैध खनन एवं मद्यनिषेध के मामलों में संलिप्त माफियाओं की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई करेगें।
थाना परिसर में नियमित रूप से क्रिमिनल परेड, चौकीदार परेड व भूमि विवाद के मामलों का निपटारा प्रत्येक शनिवार को अंचलाधिकारी के साथ बैठकर करेगें। वहीं, थाना आने वाले शिकायतकर्ताओं से सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय अबू जफर इमाम, सदर-वन एसडीपीओ ओमप्रकाश, सदर-टू एसडीपीओ गोपाल मंडल, महुआ एसडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति, महनार एसडीपीओ विनय कुमार के साथ सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें-
Bihar News: पुलिस लाइन में जवान ने खुद को मारी गोली, एक महीने पहले हुई थी पत्नी की मौत
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच दरभंगा एयरपोर्ट की सुरक्षा सख्त, एटीएस ने चप्पे-चप्पे को खंगाला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।