Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच दरभंगा एयरपोर्ट की सुरक्षा सख्त, एटीएस ने चप्पे-चप्पे को खंगाला

    Updated: Sun, 11 May 2025 02:21 PM (IST)

    भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच दरभंगा एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एटीएस टीम ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। यात्रियों और सामान की गहन तलाशी ली जा रही है। एयरपोर्ट के बाहर वाहनों की जांच की जा रही है और आसपास के इलाकों में पुलिस गश्त कर रही है। यात्रियों को जांच में अधिक समय लग रहा है।

    Hero Image
    एयरपोर्ट की सुरक्षा सख्त, एटीएस ने चप्पे-चप्पे को खंगाला (जागरण)

    संवाद सहयोगी, दरभंगा। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए दरभंगा एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इस बीच एटीएस की टीम ने एयरपोर्ट का जायजा लिया। दरभंगा वायुसेना, बिहार पुलिस, सीआरपीएफ और बीएमपी बटालियन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। आने-जाने वाले यात्रियों के साथ उनके सामान आदि की सघन तलाशी ली जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरपोर्ट के बाहर पार्किंग में खड़ी दोपहिया, तीन पहिया वाहनों की डिक्की व सीटों की मेटल डिटेक्टर सहित अन्य तरह के उपकरणों से जांच-पड़ताल की जा रही है। इसके बाद ही गाड़ियों को रवाना व पार्किंग करने की अनुमति दी जा रही है। हरेक यात्री की बाहर में जांच-पड़ताल के बाद एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।

    सके साथ ही आसपास के क्षेत्रों की सड़क और अन्य स्थानों पर स्थानीय थाना की पुलिस वैन से चक्कर लगाकर संदिग्ध व्यक्ति और वस्तु पर चौकस नजर रख रही है। दिल्ली की फ्लाइट पकड़ने पहुंचे यात्री सीतामढ़ी जिला के बैरगनिया निवासी अंजारुल हक ने बताया कि अभी जांच पड़ताल में अधिक समय बिताना पड़ता है।

    मुंबई की फ्लाइट से पहुंचे यात्री मधुबनी जिले के बसैठा निवासी मो. राशिद ने बताया कि पहले से जांच-पड़ताल से गुजरने में डेढ़ से दो घंटा अधिक देना होता है। एयरपोर्ट डायरेक्टर नावेद नजीम बताया कि इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

    16 विमानों का हुआ आवागमन:

    दरभंगा एयरपोर्ट से सोमवार को 16 विमानों का आवागमन हुआ। जानकारी के अनुसार, मुंबई से दरभंगा आनेवाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 115 निर्धारित समय नौ बजे से 10 मिनट विलंब से 9:10 में पहुंची। दिल्ली से दरभंगा आनेवाली अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट क्यूपी 1405 निर्धारित समय 10:55 से 28 मिनट विलंब से 11:23 में पहुंची।

    कोलकाता से दरभंगा आनेवाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई7234 निर्धारित समय 11:55 से 10 मिनट पहले पहुंच गई। दिल्ली से दरभंगा आनेवाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 475 निर्धारित समय 12:15 में पहुंच गई। बेंगलुरु से दरभंगा आनेवाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 327 निर्धारित समय 12:50 से 19 मिनट विलंब से 1:09 में पहुंची।

    दिल्ली से दरभंगा आनेवाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 9040 निर्धारित समय 1:30 बजे से 40 मिनट विलंब से 2:10 में पहुंची। हैदराबाद से दरभंगा आनेवाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई537 निर्धारित समय 2:20 से चार मिनट विलंब से 2:24 में पहुंची। दिल्ली से दरभंगा आनेवाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई360 निर्धारित समय चार बजे से पांच मिनट पहले पहुंच गई।

    ये भी पढ़ें- भारतीय सेना में कैसे बनते हैं DGMO? चयन की प्रक्रिया है काफी कठिन; लाखों में होती है सैलरी

    ये भी पढ़ें- 'ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है', भारतीय वायुसेना का बड़ा बयान; कहा- 'हमने अपने लक्ष्य पूरे किए'