Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हाजीपुर: टाटा-थावे ट्रेन से 5.35 लाख रुपये का सामान गायब, शिकायत के बाद शुरू हुई खोजबीन

    Updated: Sat, 27 Dec 2025 02:37 AM (IST)

    हाजीपुर में टाटा-थावे ट्रेन से श्री लेदर शोरूम के लिए बुक किए गए लगभग 5.35 लाख रुपये के जूते-चप्पल और अन्य सामान गायब हो गए। पांच दिन तक सामान न मिलने ...और पढ़ें

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। टाटा-थावे ट्रेन से हाजीपुर श्री लेदर शोरूम के लिए बुक किया गया करीब 5.35 लाख रुपये का सामान गायब हो गया। पांच दिन बाद श्री लेदर के एजेंसी संचालक के सामान नहीं मिलने पर रेलवे में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत दर्ज होने के बाद सामान की खोजबीन शुरू की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार, हाजीपुर राम बालक चौक के निकट महुआ निवासी धनंजय सिंह का श्री लेदर का शोरूम है। कंपनी ने करीब 5.35 लाख रुपये का करीब 12 कार्टन लेदर का चप्पल, जूता एवं अन्य सामान हाजीपुर के लिए बुक किया। सामान टाटा-थावे ट्रेन में बुकिंग कर दिया गया।

    कई दिन बीतने के बाद भी सामान नहीं पहुंचने पर इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। इस संबंध में श्री लेदर शोरूम के संचालक धनंजय सिंह ने बताया कि टाटा थावे ट्रेन से करीब 5.35 लाख रुपये का लेदर के जूता चप्पल एवं अन्य सामान हाजीपुर के लिए बुक कराया गया।

    कई दिनों तक सामान नहीं पहुंचने पर शिकायत दर्ज कराई। अभी तक सामान का पता नहीं चला है। इस संबंध में आरपीएफ थानाध्यक्ष साकेत कुमार ने बताया कि ऐसी कोई जानकारी नहीं है।