Hajipur News: वैशाली में 29 लोग क्यों किए गए गिरफ्तार? एसपी के एक्शन से मच गया हड़कंप
Vaishali News हाजीपुर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के निर्देशानुसार विशेष अभियान चलाकर हत्या एससी-एसटी एक्ट एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट जैसे मामलों में 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस अभियान में कई वारंट भी निष्पादित किए गए और अवैध शराब जब्त की गई। वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया। पुलिस का यह अभियान बड़े पैमाने पर लगातार जारी रहेगा।

जागरण संवाददाता, हाजीपुर। Vaishali News: वैशाली पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के निर्देश के आलोक में विशेष अभियान के तहत पुलिस ने हत्या, एससी-एसटी एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास,वारंट,उत्पाद अधिनियम में 29 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते सोमवार को जिले के विभिन्न थाना एवं ओपी क्षेत्र में अभियान चलाकर 29 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।
जिसमें हत्या के मामले में एक, एससी-एसटी एक्ट के मामले में दो, एनडीपीएस एक्ट के मामले में एक, आर्म्स एक्ट के मामले में नौ, हत्या के प्रयास के मामले में पांच,वारंट में तीन, उत्पाद अधिनियम के मामले में सात की गिरफ्तारी की गई है।
वहीं, जिले में विभिन्न थाना एवं ओपी क्षेत्र में चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने आठ कुर्की वारंट का निष्पादन किया। जबकि वाहन चालकों से एक लाख सात हजार रुपए जुर्माना वसूली की गयी।
दो देशी कट्टा,आठ कारतूस,छह खोखा, एक कार एवं तीन बाइक बरामद किया गया। 95 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें
Chhapra News: छपरा में दो पक्षों में जमकर मारपीट, आगजनी के बाद सड़क पर लगाया जाम; एक की मौत
Bihar News: पुलिस लाइन में जवान ने खुद को मारी गोली, एक महीने पहले हुई थी पत्नी की मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।