Hajipur News: थानेदार के रूम पर युवती, हाथ में थमाई पिस्टल और पहनाई टोपी; अब SP ने दिखाया रौद्र रूप
वैशाली जिले में महुआ थानाध्यक्ष का एक युवती के हाथ में पिस्टल देते हुए का तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। तस्वीर में दिख रहा है कि युवती थानाध्यक्ष का टोपी भी पहनी हुई है। प्रसारित तस्वीर में थानाध्यक्ष एक हाथ से अपनी पिस्तौल युवती के हाथ में दे रहे हैं तो वहीं दूसरी हाथ से अपनी मोबाइल उठा रहे हैं
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। Hajipur News: वैशाली जिले में महुआ थानाध्यक्ष का एक युवती के हाथ में पिस्टल देते हुए का तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। तस्वीर में दिख रहा है कि युवती थानाध्यक्ष का टोपी भी पहनी हुई है।
प्रसारित तस्वीर में थानाध्यक्ष एक हाथ से अपनी पिस्तौल युवती के हाथ में दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी हाथ से अपनी मोबाइल उठा रहे हैं। प्रसारित तस्वीर थानाध्यक्ष के कमरे का करीब दो-तीन महीने पहले का बताई जा रही है। हालांकि प्रसारित तस्वीर की दैनिक जागरण पुष्टि नहीं करता है।
एसपी ने थानाध्यक्ष से मांगा स्पष्टीकरण
इस बीच मामले में संज्ञान लेते हुए एसपी ललित मोहन शर्मा ने थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगी है। एसपी ने कहा है कि मामले की जांच कराकर थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। एक तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। जिसमें युवती थानाध्यक्ष की टोपी पहनी हुई हैं।
वहीं थानाध्यक्ष युवती के हाथ में सरकारी पिस्टल पकड़ाए हुए हैं। दूसरी हाथ से वह मोबाइल उठा रहे हैं। थानाध्यक्ष लाल-पीले रंग का जैकेट पहने हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह तस्वीर दो-तीन महीने पहले ठंड के मौसम की है। तस्वीर प्रसारित होने के बाद पुलिस महकमे में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है।
नप सकते हैं थानाध्यक्ष
जानकारों का कहना है कि एक थानाध्यक्ष के अपनी सरकारी पिस्टल किसी लड़की के हाथ में देना और अपनी वर्दी की टोपी उसके सिर में पहना देना। यह गंभीर मामला है। इंटरनेट मीडिया पर तस्वीर प्रसारित होने के बाद पुलिस महकमे सहित महुआ थाना क्षेत्र और जिले में कई तरह का चर्चाएं हो रही है।
इस संबंध में एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि महुआ थानाध्यक्ष के एक लड़की के साथ तस्वीर प्रसारित होने की जानकारी प्राप्त हुई है। तस्वीर में लड़की टोपी पहनी हुई है, हाथ में हथियार लिए हुए। थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा गया है। पूरे मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।
थानाध्यक्ष का मुख्य काम क्या होता है?
- थानाध्यक्ष का मुख्य काम अपने इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखना होता है।
- अपराध की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाता है।
- अपराध की जांच करता है और अपराधियों के खिलाफ अभियोजन चलाता है।
- जनता की सेवा करता है और उनकी समस्याओं का समाधान करता है।
- अपने अधीन कार्यरत पुलिस कर्मियों का प्रबंधन करता है और उनकी गतिविधियों की निगरानी करता है।
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।