Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Siwan News: सिवान में दो लोगों की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

    सिवान के मैरवा थाने में अपराधियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। मैरवा थाना पुलिस को युवक के अपहरण की सूचना दी गई थी लेकिन पुलिस समय से नहीं पहुंची। इस दौरान अपराधियों ने युवक की हत्या कर दी। वहीं महाराजगंज थाने के माघी गांव के समीप होटल संचालक पर जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में होटल संचालक जख्मी हो गया।

    By Kirti Kumar Pandey Edited By: Divya Agnihotri Updated: Mon, 24 Mar 2025 09:07 AM (IST)
    Hero Image
    गोली लगने के बाद युवक को अस्पताल ले जाते लोग

    जागरण संवाददाता, सिवान। मैरवा थानाक्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में रविवार की रात बदमाशों ने दो लोगों की हत्या कर दी। वहीं, एक अन्य व्यक्ति की हत्या का प्रयास किया। तितरा के विशाल कुमार यादव का हवाई फायरिंग कर अपहरण कर लिया गया और बदमाशों ने उनके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी घटना सेवतापुर मौजे टोला में वीर चौधरी के पुत्र प्रमोद यादव को उनके घर से बुलाकर हत्या कर दी गई। उनका शव 200 मी घर से दूर एक खेत में मिला है। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

    विशाल कुमार यादव की अपहरण के बाद हत्या

    मैरवा थाने के तितरा बाजार से रविवार की देर रात अपराधियों ने एक युवक को अगवा करने के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को तितरा बाजार के समीप स्कूल के पीछे फेंक दिया। मृतक मैरवा थाने के तितरा बाजार निवासी भगवान यादव का पुत्र विशाल कुमार यादव बताया जाता है।

    आक्रोशित लोगों ने पुलिस को पीटा

    इधर सदर अस्पताल में शव के साथ आई मैरवा थाने की पुलिस की आक्रोशित लोगों ने दौड़ाकर पिटाई कर दी। इस दौरान अस्पताल परिसर में अफरा तफरी का माहौल हो गया।

    लोगों का आरोप था कि सूचना देने के बाद भी पुलिस नहीं आई। परिजनों ने बताया कि मृत विशाल कुमार यादव शाम लगभग 7 बजे ठेपहा बजार जाने के लिए घर से निकला था तभी अपराधियों ने उसे अगवा कर लिया।

    जानकारी के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस

    परिजनों का आरोप है कि घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस नहीं आई तब तक अपराधियों ने विशाल की गोली मारकर हत्या कर दी।

    इसके बाद शव को स्कूल के पीछे फेंक दिया। परिजनों ने बताया कि वे लोग विशाल की तलाश कर रहें थे, तभी रात्रि दस बजे के करीब सूचना मिली कि एक शव स्कूल के पीछे पड़ा है। घर के लोगों ने जाकर देखा तो शव विशाल का था।

    युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे लोग।

    लाइन होटल के संचालक पर अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग

    महाराजगंज थाने के माघी गांव के समीप अपराधियों ने रविवार की रात्रि लगभग 10 बजे अंधाधुंध फायरिंग कर होटल संचालक की हत्या का प्रयास किया। हालांकि, फायरिंग होते ही होटल संचालक बाइक से गिर गए तथा किसी तरह भागकर अपना जान बचाई।

    भागने के दौरान होटल संचालक गंभीर रूप से जख्मी ही गए। जख्मी होटल संचालक की पहचान महाराजगंज थाने के माघी गांव निवासी महात्मा सिंह के पुत्र दिलीप सिंह के रूप में हुई है। उनके हाथ में गोली लगने की सूचना मिली थी।

    घर जाने के दौरान हमला

    घायल व्यक्ति ने बताया कि अफराद मोड़ स्थित अपने शिवम लाइन होटल से काम पूरा करके वे बाइक से अपने गांव माघी लौट रहे थे। गांव के समीप पहले से घात लगाए बाइक पर सवार अपराधियों ने पास पहुंचते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

    2013 में भी हो चुका है हमला

    उन्होंने बताया कि बाइक से गिरने के बाद वे किसी तरह जान बचाकर वहां से भागकर गांव पहुंचे तथा लोगों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने घायल दिलीप सिंह को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जाता है कि 2013 में भी दिलीप सिंह को अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था।

    ये भी पढ़ें

    Surbhi Raj Murder: पति ने सुरभि के पिता से क्यों बोला झूठ? इन लोगों पर जा रही शक की सुई; धीरे-धीरे सुलझ रही गुत्थी

    Sheohar News: हॉस्टल में फंदे से लटका मिला इंजीनियरिंग छात्रा का शव, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस