Updated: Sun, 02 Jun 2024 03:11 PM (IST)
Hajipur News मुसरीघरारी एनएच 322 स्थित बनारसी चौक के पास शनिवार के दिन एक यात्री बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इस दौरान घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। यात्री बस के गड्ढे में पलट जाने से स्थानीय लोग इधर-उधर भागने लगे। यात्रियों की चीख पुकार की आवाज सुनकर स्थानीय जमा हो गए और यात्रियों को बस से बाहर निकाला।
संवाद सूत्र, राजापाकर ( हाजीपुर)। Hajipur News: मुसरीघरारी एनएच 322 स्थित बनारसी चौक के पास शनिवार के दिन एक यात्री बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इस दौरान घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। यात्री बस के गड्ढे में पलट जाने से स्थानीय लोग इधर-उधर भागने लगे। यात्रियों की चीख पुकार की आवाज सुनकर स्थानीय जमा हो गए और यात्रियों को बस से बाहर निकाला।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दुर्घटनाग्रस्त बस से बाहर निकाले गए यात्रियों को लोगों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया और घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।घटनास्थल पर उपस्थित लोगों ने बताया कि यात्री बस तेज रफ्तार से जंदाहा की तरफ जा रही थी। तभी बनारसी चौक हाई टेंशन तार के पोल को तोड़ते हुए बस गढ्ढे में पलट गयी। इस हादसे में सात लोग घायल हो गए।
इनमें से छह घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद छोड़ दिया गया। वहीं एक यात्री को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने यात्रियों को बस का शीशा तोड़कर बाहर निकाला।
गंभीर रुप से घायल की पहचान राजापाकर थाना क्षेत्र के जाफरपट्टी गांव निवासी राजेंद्र सिंह के पुत्र वशिष्ठ सिंह बताए गए हैं। जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस संबंध में राजापाकर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि बनारसी चौक के पास से यात्री से भरी बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। कुछ यात्रियों को चोट आई है। किसी प्रकार की बड़ी घटना नहीं हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।