Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hajipur News: हाजीपुर में दोस्त ही बना दुश्मन, RN College के पास धोखे से बुलाकर बरसा दी गोलियां

    Updated: Wed, 07 May 2025 11:17 AM (IST)

    Hajipur News वैशाली जिले के हाजीपुर में एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधी कार से आए थे और घटना को अंजाम देने के बाद भागने के दौरा ...और पढ़ें

    Hero Image
    हाजीपुर में सुबह-सुबह 18 साल के युवक की हत्या (जागरण)

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। Hajipur News: बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर के महनार रोड नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आर एन कालेज स्थित आम के गाछी में कार सवार दो दोस्तों ने धोखे से बुलाकर अपने ही दोस्त की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना बुधवार की अल सुबह की बताई गई। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश चौहट्टा चौक के निकट भागने के दौरान एक बस में टक्कर मार दी और बैंक के पास कार छोड़कर पैदल फरार हो गया।

    इस दौरान डायल 112 की पुलिस और स्थानीय लोगों ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन दोनों युवक भागने में सफल रहे। गोली चलने की शोर शराबा के बाद मौके पर आसपास के लोग जुट गए। घटना की जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी गई।

    डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया

    डायल 112 की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर युवक को आनन-फानन में सदर अस्पताल भेज दिया। डॉक्टर ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक को सिर में गोली मारी गई है। मृत युवक औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत छोटी यूसुफपुर निवासी राजकुमार शाह के 18 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार थे।

    घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष औद्योगिक थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस घटनास्थल एवं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल के बाद बदमाशों के भागने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने में जुटी है।

    मिली जानकारी के अनुसार आदित्य कुमार को गत रात्रि किसी दोस्त ने फोन करके बुलाया था। वह दोस्तों के साथ घर से निकल गया। सुबह में घर वालों को पुलिस के द्वारा फोन करके बताया गया कि उसकी मौत हो गई।

    दोस्त ने ही मार दी गोली

    जानकारी के अनुसार आदित्य कुमार सहित तीन युवक कार में सवार होकर आर एन कालेज के निकट आम के गाछी में पहुंचे। इसी दौरान कर पर सवार दो दोस्तों ने आदित्य को गोली मार दी। गोली मारकर दोनों कार लेकर भागने के क्रम में एक बस में टक्कर मार दी।

    सड़क जाम होने के कारण चौहट्टा चौक के निकट बैंक के स्थित कर छोड़कर बदमाश पैदल फरार हो गया। हालांकि स्थानीय लोग और डायल 112 की पुलिस बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन दोनों बदमाश भागने में सफल रहा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों बदमाश की पहचान कर ली गई है।

    बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। स्वजन सदर अस्पताल पहुंच गए। स्वजन का रोते-रोते बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार आदित्य और बदमाशों के बीच पिछले आठ दिन पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।

    सदर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि आर एन कालेज के निकट एक युवक की गोली मारने की सूचना मिलते ही इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। डॉक्टर ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक औद्योगिक थाना क्षेत्र के रहने वाला आदित्य कुमार बताया गया। पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल की जा रही है।

    बुधवार की सुबह करीब 7:00 आर एन कालेज परिसर में एक स्विफ्ट डिजायर कार से तीन व्यक्ति आया था। कार चलने वाला व्यक्ति को दोनों ने गोली मार दिया। गोली मारकर वह चौहट्टा चौक के निकट कार छोड़कर पैदल भाग गया। कार को जप्त किया गया। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। ओमप्रकाश-सदर एसडीपीओ

    ये भी पढ़ें

    Air Strike on Pakistan: 'हम कभी भी अपने देश में...', पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक पर तेजस्वी यादव ने दी प्रतिक्रिया

    Operation Sindoor: 'भारत का आरंभ, आतंकिस्तान का अंत...' ऑपरेशन सिंदूर के बाद सम्राट चौधरी ने दी प्रतिक्रिया