Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Sindoor: 'चुन-चुनकर.. जय हिंद!', ऑपरेशन सिंदूर पर CM नीतीश से सम्राट तक किसने क्या कहा?

    Updated: Wed, 07 May 2025 12:53 PM (IST)

    भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद बिहार से सत्ता पक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। इसी क्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भारतीय सेना की तारीफ करते हुए पाकिस्तान के लिए काफी कड़े शब्दों का प्रयोग किया है। सम्राट चौधरी ने लिखा कि भारत का आरंभ हो गया है और आतंकिस्तान का अंत होने वाला है।

    Hero Image
    बिहार के डिप्टी सीएम ने भारतीय सेना की जमकर तारीफ की (जागरण)

    डिजिटल डेस्क, पटना। India Air Strike on Pakistan: भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद बिहार से सत्ता पक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है।

    इसी क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, दूसरे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने प्रतिक्रिया दी है। 

    सीएम नीतीश ने दी ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर पर कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट है, भारतीय सेना के साहस और पराक्रम पर पूरे देश को गर्व है।

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर हम सभी को अटूट विश्वास एवं गर्व है। जय हिंद। उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा आपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान आक्यूपाइड कश्मीर में आतंकवादियों के नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दी प्रतिक्रिया

    सम्राट चौधरी ने लिखा कि भारत का आरंभ हो गया है और आतंकिस्तान का अंत होने वाला है। सम्राट चौधरी ने लिखा कि भारतीय सेना ने चुन-चुनकर मारा है, घुस-घुसकर मारा है।

    यह है 56 इंच के सीने का जवाब: विजय सिन्हा

    वहीं बिहार के दूसरे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि जब पहलगाम हमला हुआ, उसी दिन तय हो गया था कि अब पाकिस्तान के आतंकवादियों को छोड़ा नहीं जाएगा।

    आज भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और POK में छिपे 9 आतंकियों के ठिकानों पर करारा प्रहार किया गया है। यह है 56 इंच के सीने का जवाब! जय भारत! जय हिंद!

    जेडीयू की तरफ से आया रिएक्शन

    भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक को लेकर जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा का भी जवाब सामने आया है।

    जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है।

    इसमें आतंकियों के कई ठिकानों को ध्वस्त किया गया है और कई आतंकियों को उसकी असली जगह पहुंचा दी गई है।

    अब इस पूरी कार्रवाई से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वहां, आपातकाल घोषित किया गया है और सीमा पर तनाव बना हुआ है। इस हमले के बाद हमारी सेना पूरी तरह से मुस्तैद है। खुफिया एजेंसी अपने काम पर लग चुकी है।

    ये भी पढ़ें

    Air Strike on Pakistan: 'हम कभी भी अपने देश में...', पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक पर तेजस्वी यादव ने दी प्रतिक्रिया

    OPERATION SINDOOR: भारत की एयर स्ट्राइक पर क्या बोला पाकिस्तान? शहबाज शरीफ का आया बयान; लाहौर हवाई अड्डा बंद

    comedy show banner
    comedy show banner