'बिजली विभाग का कोई आदमी आया तो...', हाजीपुर में जांच टीम को बनाया बंधक; मोबाइल से डिलीट कराए वीडियो
बिहार से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां हाजीपुर जिले में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर जानलेवा हमला कर दिया गया। इस मामले में कोनहारा घाट बिजली आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता अशोक कुमार ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। हाजीपुर नगर थाना की पुलिस टीम इस मामले की जांच में जुट गई है।

जागरण संवाददाता, हाजीपुर। हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज में कनीय अभियंता के नेतृत्व में जांच को पहुंची बिजली विभाग की टीम पर जानलेवा हमला किया गया।
इस मामले में कनीय अभियंता की शिकायत पर हाजीपुर नगर थाना में शहर के हथसारगंज निवासी सुशील भगत, सुधीर कुमार, अमित कुमार एवं दो अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, गाली-गलौज करने, मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी दिए जाने को लेकर प्राथमिकी कराई गई है।
प्राथमिकी कोनहारा घाट बिजली आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता अशोक कुमार ने नगर थाना में कराई है। प्राथमिकी के आलोक में हाजीपुर नगर थाना की पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।
बिजली की कर रहे थे चोरी
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज निवासी सुशील भगत के घर में पूर्व से लगे बिजली संयोजन को लेकर बकाया होने के कारण 23 अक्टूबर 2024 को बिजली का कनेक्शन काट दिया गया था।
इसके बाद भी उनके स्तर पर दूसरे के सर्विस वायर को काटकर वायर जोड़कर अपने परिसर में बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा था।
इसकी जानकारी होने पर कनीय बिजली अभियंता उक्त परिसर में अवैध रूप से बिजली के उपयोग का वीडियोग्राफी करने अपने टीम के मानव बल दीपक कुमार, राकेश कुमार, श्रवण कुमार, आशुतोष कुमार तथा कनीय सारणी पुरुष कुबेर कुमार यादव के साथ मौके पर पहुंचे।
सभी को बना लिया बंधक
नगर थाना में कराई गई प्राथमिकी में बताया गया है कि वीडियोग्राफी के दौरान सुशील भगत अपने लोगों के साथ मिलकर टीम के सदस्यों के साथ गाली-गलौच कर मारपीट करके मौके पर सभी को बंधक बनाकर सभी का मोबाइल छीन कर बनाए गए वीडियोग्राफी को डिलीट कर दिया।
इस दौरान आरोपितों ने उन लोगों से छीनकर सरकारी कागजातों को फाड़ दिया। इसके बाद धमकी दी कि इस मोहल्ले में बिजली विभाग का कोई आदमी आया तो जान से मार देंगे। इस धमकी के बाद सभी टीम के सदस्य जान बचाकर मौके से निकल गए।
इस घटना से टीम के सदस्यों में भय व्याप्त होने का उल्लेख प्राथमिकी में किया गया है। मामले की प्राथमिकी के संबंध में पुलिस का कहना है कि बिजली विभाग के कनीय अभियंता की ओर से घटना को लेकर प्राथमिकी कराई गई है।
प्राथमिकी के आलोक में पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मामले की जांच कर आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें-
Bihar Bijli News: बिहार के इस जिले में धड़ाधड़ कटेगा बिजली कनेक्शन, विभाग ने दी अंतिम चेतावनी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।