वैशाली: बीच सड़क झगड़े दंपती, पत्नी ने पति के कपड़े फाड़े फिर अपने भी उतारकर फेंके; लोगों की जुटी भीड़
वैशाली हाजीपुर-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर स्थानीय पुलिस लाइन के निकट सड़क पर पति-पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा घंटों देर चला। इस दौरान रोड पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। इस दौरान महिला ने अपने पति के कपड़े फाड़ दिए और अपने कपड़े भी उतार लिए। बताया गया है कि युवक पुलिस लाइन में सिपाही के पद पर कार्यरत हैं।

हाजीपुर (वैशाली), जागरण संवाददाता: हाजीपुर-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर स्थानीय पुलिस लाइन के निकट सड़क पर पति-पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा घंटों देर चला। इस दौरान रोड पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। इस दौरान महिला ने अपने पति के कपड़े फाड़ दिए और अपने कपड़े भी उतार लिए।
बताया गया है कि युवक पुलिस लाइन में सिपाही के पद पर कार्यरत हैं। हालांकि, फिलहाल इसकी पुष्टि किसी पुलिस अधिकारी ने नहीं की है। बताया जाता है कि उसने लड़की से लव मैरिज की थी। किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा-सुनी हुई और विवाद बढ़कर सड़क तक आ गया। दोनों के बीच घंटों कहा-सुनी होने के बाद मारपीट की नौबत आ गई।
इसके बाद लड़की ने युवक के कपड़े फाड़ दिए और अपने भी कपड़े उतार लिए। मौके पर मौजूद लोगों के काफी समझाने के बाद दोनों बाइक पर सवार होकर वहां से निकल गए।
अंजानपीर चौक पर वाहन के चपेट में अधेड़ की मौत
जागरण संवाददाता, हाजीपुर: हाजीपुर-लालगंज रोड में नगर थाना क्षेत्र के अंजानपीर चौक के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक हथसारगंज वार्ड नंबर एक निवासी स्व. राजन सिंह उर्फ चंदेश्वर सिंह के 50 पुत्र नागेंद्र सिंह बताए गए हैं।
बताया गया है कि नागेंद्र सिंह सुबह सड़क पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। गंडक पुल की तरफ से मॉर्निंग वॉक कर लौट रहे थे इसी दौरान अंजानपीर चौक के निकट अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वाहन की चपेट में आने से वह बुरी तरह घायल हो गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी स्वजनों एवं नगर थाने की पुलिस को दी। आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।