बिहार में बिजली विभाग से कर रहे थे चालाकी, अब भरना पड़ा लाखों रुपये जुर्माना; 3 पर FIR
लालगंज में बिजली विभाग ने छापामारी कर बिजली चोरी के तीन मामले पकड़े। इन मामलों में कुल 1 लाख 27 हजार 398 रुपये का जुर्माना लगाया गया और तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया। कनीय अभियंता मनीष कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। विभाग ने लोगों से वैध कनेक्शन लेने की अपील की है।

संवाद सूत्र, लालगंज। थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बिजली विभाग की टीम के स्तर पर की गई छापामारी में विद्युत ऊर्जा चोरी के तीन मामलों में 01 लाख 27 हजार 398 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लालगंज थाना में आवेदन दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक लालगंज विद्युत आपूर्ति शाखा के कनीय विद्युत अभियंता मनीष कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
आवेदन के आलोक में लालगंज थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। थाना को दिए गए आवेदन में कनीय अभियंता ने बताया है कि सिरसा राम राय वार्ड संख्या 13 निवासी मोहन गिरी को उनके आवासीय परिसर में अवैध रूप से विद्युत उपयोग करते हुए पकड़ा गया।
उन पर 40 हजार 358 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसी वार्ड की शिवजी पासवान की पत्नी उर्मिला देवी के घरेलू परिसर में भी बिजली चोरी पकड़ी गई जिन पर 36 हजार 615 रुपये का जुर्माना तय किया गया।
वहीं, मथुरापुर वार्ड संख्या 13 निवासी मंगल राय के पुत्र बिंदेश्वर कुमार के आवासीय परिसर में भी विद्युत ऊर्जा की चोरी पाई गई जिस पर 50 हजार 425 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
कनीय अभियंता मनीष कुमार ने तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई के लिए लालगंज थाना में प्राथमिकी करने हेतु आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि इस छापामारी दल में सारणी पुरुष उमेश साह, मानव बल विकास कुमार, संतोष कुमार एवं मनीष पंडित शामिल थे।
बिजली विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे वैध कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करें अन्यथा विभागीय कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।