Hajipur School Closed: हाजीपुर में ठंड के कारण कब तक बंद रहेंगे स्कूल? आ गया DM का नया आदेश
Bihar News हाजीपुर में ठंड के कारण 15 जनवरी तक आठवीं तक के स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए गए थे। अब डीएम ने इस संबंध में एक नया आदेश जारी किया है। डीएम ने स्कूल बंद रखने की तारीख अब आगे बढ़ा दी है। अब हाजीपुर में स्कूलों को 18 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है।
जागरण संवाददाता, हाजीपुर।
डीएम ने कहा- स्वास्थ्य पर पड़ेगा असर
-
डीएम ने जारी आदेश में बताया है कि जिले में अत्यधिक ठंढ़ का मौसम और कम तापमान की स्थिति बनी हुई है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। -
इसे देखते हुए जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) में वर्ग आठवीं तक के शैक्षणिक गतिविधियों पर 18 जनवरी तक प्रतिबंध लगाया गया है। -
वहीं, वर्ग आठवीं से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाह्ण 09:00 बजे से अपराह्न 03:30 बजे के बीच संचालित की जा सकती हैं। उन्होंने कहा है कि बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन इससे मुक्त रहेगा।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से जुड़ेंगे विद्यालय
उधर, शिक्षा विभाग भी स्कूलों को तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की हर कोशिश कर रहा है। अब भभुआ जिले के राजकीय, राजकीयकृत टेन प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को कौशल प्रशिक्षण से जोड़ने के लिए नजदीक के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में संबद्ध किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार, निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया कि जिले के राजकीय, राजकीयकृत टेन प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 11वीं एवं 12 वीं के विद्यार्थियों को व्यवसायिक पाठ्यक्रमों से जोड़ने के लिए ऐसे विद्यालयों को चिह्नित किया जाए जो सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के नजदीक संचालित हो रहे हों।
सरकारी औद्योगिक संस्थान के नजदीक आने वाले राजकीय, राजकीयकृत टेन प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों से कौशल प्रशिक्षण के लिए इच्छुक कोर्स के बारे में फीडबैक प्राप्त कर विवरणी तैयार की जाएगी।
सरकारी संस्थानों की सूची एवं उनमें संचालित कोर्स की सूची के साथ तीन दिनों के अंदर राजकीय, राजकीयकृत टेन प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालयों को नजदीक के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से संबंद्ध कर विवरण विहित पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।