Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hajipur School Closed: हाजीपुर में ठंड के कारण कब तक बंद रहेंगे स्कूल? आ गया DM का नया आदेश

    Bihar News हाजीपुर में ठंड के कारण 15 जनवरी तक आठवीं तक के स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए गए थे। अब डीएम ने इस संबंध में एक नया आदेश जारी किया है। डीएम ने स्कूल बंद रखने की तारीख अब आगे बढ़ा दी है। अब हाजीपुर में स्कूलों को 18 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है।

    By Chandra Bhushan Singh Shashi Edited By: Mukul Kumar Updated: Wed, 15 Jan 2025 04:40 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर।  ठंड का मौसम और कम तापमान को देखते हुए जिले में आठवीं तक के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों को 18 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है।

    इस संबंध में डीएम यशपाल मीणा ने आदेश जारी किया है। इसके पूर्व जिले में आठवीं तक के सभी विद्यालयों को 15 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया था। उसे बढ़ाकर अब 18 जनवरी तक कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम ने कहा- स्वास्थ्य पर पड़ेगा असर

    • डीएम ने जारी आदेश में बताया है कि जिले में अत्यधिक ठंढ़ का मौसम और कम तापमान की स्थिति बनी हुई है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है।
    • इसे देखते हुए जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) में वर्ग आठवीं तक के शैक्षणिक गतिविधियों पर 18 जनवरी तक प्रतिबंध लगाया गया है।
    • वहीं, वर्ग आठवीं से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाह्ण 09:00 बजे से अपराह्न 03:30 बजे के बीच संचालित की जा सकती हैं। उन्होंने कहा है कि बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन इससे मुक्त रहेगा।

    औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से जुड़ेंगे विद्यालय

    उधर, शिक्षा विभाग भी स्कूलों को तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की हर कोशिश कर रहा है। अब भभुआ जिले के राजकीय, राजकीयकृत टेन प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को कौशल प्रशिक्षण से जोड़ने के लिए नजदीक के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में संबद्ध किया जाएगा।

    मिली जानकारी के अनुसार, निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया कि जिले के राजकीय, राजकीयकृत टेन प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 11वीं एवं 12 वीं के विद्यार्थियों को व्यवसायिक पाठ्यक्रमों से जोड़ने के लिए ऐसे विद्यालयों को चिह्नित किया जाए जो सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के नजदीक संचालित हो रहे हों।

    सरकारी औद्योगिक संस्थान के नजदीक आने वाले राजकीय, राजकीयकृत टेन प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों से कौशल प्रशिक्षण के लिए इच्छुक कोर्स के बारे में फीडबैक प्राप्त कर विवरणी तैयार की जाएगी।

    सरकारी संस्थानों की सूची एवं उनमें संचालित कोर्स की सूची के साथ तीन दिनों के अंदर राजकीय, राजकीयकृत टेन प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालयों को नजदीक के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से संबंद्ध कर विवरण विहित पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिया गया है। 

    यह भी पढ़ें-

    बिहार के सरकारी स्कूल में होने जा रहा बड़ा बदलाव; मार्च से शुरू हो जाएगा काम; आ गया ऑर्डर

    तीसरी टीचर भर्ती में चयनित शिक्षकों के लिए खुशखबरी, बांटे गए जिले; इन्हें करना होगा इंतजार