Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'घर बनाना है तो 5 लाख दो वरना काम बंद', हाजीपुर में रंगदारी के लिए ITBP जवान पर चली ताबड़तोड़ गोली; हालत गंभीर

    Updated: Mon, 16 Dec 2024 05:29 PM (IST)

    हाजीपुर में आईटीबीपी जवान बिपिन कुमार सिंह को बाइक सवार बदमाशों ने पांच लाख रुपये की रंगदारी नहीं देने पर गोली मार दी। घटना में घायल जवान को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। बदमाश घटना के बाद मौके से फरार हो गए। घायल जवान को दोनों पैर के जांघ में दो गोली लगी है जिसमें से एक गोली निकल गई।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। स्थानीय सदर थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर कालोनी में घर बनवा रहे आईटीबीपी जवान को बाइक सवार बदमाशों ने पांच लाख रुपए रंगदारी नहीं देने पर गोली मारकर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर आसपास के लोग जुट गए। स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

    डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सदर अस्पताल पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए।

    घायल आईटीबीपी जवान सारण जिले की अवतारनगर थाना क्षेत्र के दिगरा गांव निवासी 36 वर्षीय बिपिन कुमार सिंह बताए गए है। घायल को दोनों पैर के जांघ में दो गोली लगी है। बताया गया कि एक गोली निकल गई, जबकि दूसरी गोली जांघ में फंसी हुई है।

    घटना के संबंध में बताया गया कि आईटीबीपी जवान छत्तीसगढ़ में पोस्टेड हैं। वह 20 नवंबर को छुट्टी लेकर घर बनवाने के लिए आए थे। दो दिन बाद छुट्टी पूरा होने पर वह अपनी ड्यूटी पर छत्तीसगढ़ जाने वाले थे।

    सोमवार को वह अपने नवनिर्मित घर पर आए थे। इसी दौरान दो-तीन की संख्या में आए बाइक सवार बदमाशों ने आईटीबीपी जवान को गोली मारकर घायल कर दिया।

    घर बनाने के एवज में मांग रहे थे रंगदारी

    • घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर यहां मौजूद मजदूरों से पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।
    • घटना के संबंध में घायल जवान के मामा ने बताया है कि स्थानीय रंगदार आईटीबीपी जवान से घर बनाने के एवज में पांच लाख रुपए की रंगदारी मांग की थी।
    • दो-तीन दिन पहले भी यहां आकर रंगदारी की मांग की गई थी। बदमाशों ने गत रात यहां कुछ ईंट उखाड़ दी और बोला कि जब तक रंगदारी नहीं मिलेगा तब तक निर्माण कार्य बंद रहेगा।
    • सोमवार की सुबह अचानक दो-तीन बदमाश मौके पर पहुंचकर गोली मारकर घायल कर दिया। रंगदारी मांगने वाले बदमाश स्थानीय हैं और कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर बाहर आया है।

    अधिकारी का बयान

    इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष रविकांत पाठक ने बताया कि दुर्गा नगर कालोनी में एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल करने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की है। इस मामले में घायल और उनके परिवार वालों से पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

    यह भी पढ़ें-

    Jamin Survey: जमीन मालिकों की फिर बढ़ गई टेंशन! अब एक नए काम के लिए लगाने होंगे ब्लॉक के चक्कर, ये है नया निर्देश

     पटना में बीपीएससी ने रद किया बापू परीक्षा केंद्र का एग्जाम, सामने आई बड़ी वजह

    comedy show banner
    comedy show banner