Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC 70th Exam: पटना में बीपीएससी ने रद किया बापू परीक्षा केंद्र का एग्जाम, सामने आई बड़ी वजह

    Updated: Mon, 16 Dec 2024 04:33 PM (IST)

    पटना में बीपीएससी ने 13 दिसंबर को बापू परीक्षा केंद्र पर आयोजित 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद कर दिया है। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों ने हंगामा किया था। जिलाधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने यह निर्णय लिया है। बीपीएससी के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने बापू भवन परीक्षा केंद्र पर हुई परीक्षा को रद करने की जानकारी दी। जल्द ही नई परीक्षा तिथि घोषित की जाएगी।

    पटना में बीपीएससी ने रद की बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 13 दिसंबर को पटना के बापू परीक्षा भवन में हुई 70वीं एकीकृत प्रारंभिक परीक्षा को रद कर दिया है। शेष अन्य 911 परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा के परिणाम के साथ ही इनके भी परिणाम जारी किए जाएंगे। करीब 12 हजार अभ्यर्थियों की परीक्षा अन्य केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इसके लिए तिथि जल्द घोषित की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बाबत जानकारी बीपीएससी के चेयरमैन परमार रवि मनुभाई ने दी। वह आयोग सभागार में बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 13 दिसंबर को हुई परीक्षा में बापू परीक्षा भवन में अभ्यर्थियों ने हंगामा किया था। हंगामे के कई वीडियो भी सामने आए थे। ॉ

    इसके बाद पटना के जिलाधिकारी ने रविवार को आयोग को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी थी। सोमवार को बीपीएससी कार्यालय में जिलाधिकारी की रिपोर्ट पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि पटना एसएसपी के नेतृत्व में जांच के लिए दो टीम बनी है। अबतक 30 लोगों की पहचान हुई है। परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया नहीं अपनाई जाएगी। सभी का परिणाम एक साथ आएगा।

    करीब 10 हजार परीक्षार्थी हुए थे शामिल

    चेयरमैन ने बताया कि बापू परीक्षा केंद्र पर 12 हजार अभ्यर्थियों के एक साथ परीक्षा देने की व्यवस्था थी। इसमें नौ हजार 969 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। उन्होंने बताया कि उस केंद्र पर हुए हंगामा की कई वीडियो मिले है, उनकी आइटी सेल जांच कर रही है। जांच के लिए सरकार के स्तर भी कई एजेंसियां लगी हुई है।

    इस परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी के रूप में कुछ असामाजिक तत्व शामिल थे। उनकी जांच चल रही है। जिन्होंने कानून हाथ में लिया है, ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है। सभी से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा, इसके बाद डिबार करने के साथ-साथ अन्य कानूनी कार्रवाई होगी।

    comedy show banner
    comedy show banner