Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chirag Paswan के पास एक भी डिग्री नहीं, चलते हैं Fortuner Car पर; Net Worth जान चौंक जाएंगे आप

    Updated: Thu, 02 May 2024 09:49 PM (IST)

    चिराग पासवान ने हाजीपुर लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार के रूप में नामांकल दाखिल कर दिया है। चिराग के शपथ पत्र के अनुसार उनके पास एक भी डिग्री नहीं है। उन्होंने सिर्फ इंटरमीडिएट तक पढ़ाई की है। चिराग पासवान के पास 30 लाख रुपये की फॉर्च्यूनर कार है। वहीं 5 लाख रुपये की जिप्सी भी है। चिराग के पास कुल 2 करोड़ 68 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है।

    Hero Image
    Chirag Paswan के पास एक भी डिग्री नहीं, चलते हैं Fortuner Car पर; Net Worth जान चौंक जाएंगे आप

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। Chirag Paswan Net Worth And Property हाजीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से गुरुवार के दिन लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपना नामांकन निर्वाची पदाधिकारी के यहां दाखिल कर दिया। इस दौरान दिए गए शपथ पत्र में चिराग ने बताया है कि इन्होंने बीटेक की पढ़ाई पूरी नहीं की है। बीटेक में चिराग ने सिर्फ सेकेंड सेमेस्टर तक की ही पढ़ाई की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही इन्होंने अपनी सकल आय एक करोड़ 66 लाख 75 हजार 873 रुपये बतायी है। चिराग ने छह कंपनियों में 35 लाख 91 हजार रुपये का निवेश किया है।

    चिराग ने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की है पूरी, एक भी डिग्री नहीं (Chirag Paswan Qualification)

    चिराग पासवान ने अपनी पढ़ाई इंटरमीडिएट तक की है। ये अपनी बीटेक की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए हैं। बुंदेलखंड युनिवर्सिटी स्थित कंप्यूटर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी, झांसी में बीटेक की पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन मात्र दो सेमेस्टर तक की ही पढ़ाई कर पाए। इस प्रकार चिराग ने इंटर तक की ही पूरी पढ़ाई पूरी की है।

    चिराग के पास कितनी संपत्ति? (Chirag Paswan Net Worth)

    चिराग के पास कुल 02 करोड़, 68 लाख 75 हजार 873 रुपये की चल एवं अचल संपत्ति है। अंतिम आयकर विवरणी में वर्ष 2022-23 में 12 लाख 08 हजार 90 रुपया बताया है। हाथ में नकदी 42 हजार रुपये, बैंकों में 77 लाख 90 हजार 278 रुपये जमा हैं। वहीं, विभिन्न कंपनियों अन्य बंध पत्र में 35 लाख 91 हजार रुपये का निवेश किया है।

    दिए गए ऋण से प्राप्त तीन लाख 12 हजार रुपये की आय है। चिराग पासवान के पास 250 ग्राम सोना है, जिसका मूल्य 14 लाख 40 हजार 595 रुपया है। चल संपत्ति के रूप में इनके पास 01 करोड़ 66 लाख 75 हजार 873 रुपये, अचल संपत्ति के रूप में इनके पास 01 करोड़ 02 लाख रुपये तथा स्वयं से अर्जित स्थाई संपत्ति की कीमत 90 लाख रुपये है।

    चिराग के पास है 30 लाख की फॉर्च्यूनर और 5 लाख की जिप्सी (Chirag Paswan Car)

    शपथ पत्र में चिराग ने बताया है कि इनके पास दो मोटर वाहन है। एक जिप्सी और दूसरी गाड़ी टोयोटा फॉर्च्यूनर है। जिप्सी का मूल्य पांच लाख रुपये और फर्च्यूनर की कीमत तीस लाख रुपये बताई गई है। इस प्रकार देखा जाए तो चिराग के पास मौजूद दोनों वाहनों की कीमत 35 लाख रुपये है।

    ये भी पढ़ें- चिराग पासवान के सामने शशि स्वराज, रोहिणी आचार्य के खिलाफ अविनाश कुमार; BSP ने जारी की Candidate List

    ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: 'मुंबई गए थे हीरो बनने, लेकिन...'; चिराग पासवान को लेकर ये क्या बोल गए मुकेश सहनी