Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: हाजीपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कर दिया बड़ा एलान, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 08:56 AM (IST)

    केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान ने हाजीपुर के कुतुबपुर में डाकघर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने हाजीपुर में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान (निफ्टम) की स्थापना करने का भी एलान किया। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। चिराग ने कहा कि उन्होंने हाजीपुर की जनता से जो वादे किए हैं उन्हें वे 5 साल से भी कम समय में पूरा करेंगे।

    Hero Image
    हाजीपुर में निफ्टम की स्थापना से बढ़ेगा रोजगार : चिराग पासवान

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान ने कुतुबपुर में डाकघर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि डाकघर खुलने से यहां के लोगों की काफी सुविधा होगी।

    चिराग पासवान ने कहा कि हाजीपुर में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान (निफ्टम) की स्थापना होगी। इसके बाद हाजीपुर क्षेत्र का तेजी से विकास होगा और रोजगार के अवसर मिलेंगे। देश दुनिया के लोग हाजीपुर आएंगे।

    पांच साल से पहले पूरा करेंगे वादा : चिराग पासवान

    चिराग पासवान ने कहा कि हमने जो वादा हाजीपुर के लोगों से किया है, वह पांच साल से पहले पूरा करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे नेता पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान हाजीपुर को देश के सबसे विकसित लोकसभा क्षेत्र की श्रेणी में देखना चाहते थे। उनके अधूरे सपने को वह पूरा करने का काम करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान को देश दुनिया में हाजीपुर के नाम से जाना जाता है और हाजीपुर को रामविलास पासवान के नाम से जाना जाता है।

    कई अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल हुए केंद्रीय मंत्री

    चिराग पासवान हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान सलेमपुर चकभटंडी में अष्टयाम यज्ञ और थाथन बुजुर्ग में वीर चौहरमल जयंती में शामिल होने के बाद अनवरपुर हाजीपुर में रामनवमी शोभा यात्रा में मनोज पासवान के पुत्र चिंटी कुमार के मौत पर शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की।

    वहीं महेश्वर नगर में स्व. जयराम सिंह के शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की। इस मौके पर संसदीय बोर्ड प्रदेश अध्यक्ष हुलास पांडेय, जिला प्रभारी अशरफ अंसारी, संजय सिंह, उदय शंकर प्रसाद सिंह, अभिमन्यु यादव।

    अवधेश सिंह, संजीव कुमार सिंह, संतोष शर्मा, राजकुमार पासवान, रणविजय चौरसिया, हरिहर पासवान, श्रीकांत पासवान, कबीर कुमार, मनोज पासवान, गुड्डू जायसवाल, राकेश पासवान, श्रुति प्रिया आदि उपस्थित थे।

    ये भी पढ़ें

    Prashant Kishor: 'मेरे साथ दूसरी बार धोखा हुआ; 10 दिनों के अंदर...', भरी सभा में ये क्या बोल गए पीके

    Bihar News: छोटे शहरों में होटल खोलने पर ग्रांट देगी नीतीश सरकार, बिहार में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा