Bihar News: हाजीपुर-पटना NH पर CNG बस में अचानक आग लगने से मची अफरातफरी, यात्रियों की ऐसे बची जान
हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग पर एक सीएनजी बस में अचानक आग लग गई। इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। बस पर सवार सभी यात्रियों ने किसी तरह से अपनी जान ब ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हाजीपुर। हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग पर गंगाब्रिज थाना क्षेत्र अंतर्गत तेरसिया मोड़ के निकट पूर्वी लेन पर एक सीएनजी यात्री बस में अचानक आग लगने से मौके पर अफरातफरी मच गई।
घटना मंगलवार की शाम की है। बस में आग लगते ही चालक ने अचानक बस को रोक दिया। बस पर सवार सभी यात्री और चालक ने बस से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई।
इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। बस धू-धूकर पूरी तरह से जल गई। बस को जलते देख राहगीरों की भीड़ मौके पर जुट गई।
लोगों ने घटना की जानकारी गंगाब्रिज थाना की पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही गंगाब्रिज थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस दौरान महात्मा गांधी सेतु पर जाम लग गई। दोनों लेन पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जाम हटाने में जुटी है।
सीएनजी बस पर सवार थे 50 से अधिक यात्री, सिलेंडर में रिसाव
हाजीपुर रेलवे में हाजीपुर से पटना के लिए खुली एसी बस पर 50 से अधिक यात्री सवार थे। मंगलवार की शाम रेलवे स्टेशन हाजीपुर से बस पटना के लिए खुली थी।
हालांकि हादसे के बाद चालक और बस पर सवार यात्री बस से उतरकर निकल गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अचानक सीएनजी बस में आग लग गई।
यात्री आनन-फानन में नीचे उतर गए। आग लगने के बाद सीएनजी सिलेंडर लीक करने लगा। संयोग अच्छा था कि सिलेंडर विस्फोट नहीं हुआ।
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की थी सीएनजी बस
मिली जानकारी के अनुसार बिहार राज्य पथ परिवहन विभाग की बस थी। बस हाजीपुर रेलवे स्टेशन से शाम में पटना के लिए यात्री लेकर चली थी।
बस पर 50 से अधिक यात्री सवार थे। बस में अचानक तेरसिया मोड़ के निकट आग लग गई। हालांकि आग लगते ही चालक ने बस रोक दिया। सभी यात्री बस से उतर गए और देखते ही देखते बस धू-धूकर जल गई।
घटना की जानकारी मिलते ही गंगाब्रिज थाना की पुलिस और दमकल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। दमकल कर्मियों ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
तीन छोटी-बड़ी दमकल की गाड़ी पहुंची मौके पर
हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग पर तेरसिया मोड़ के निकट बस में अगलगी की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर हाजीपुर की तीन छोटी-बड़ी दमकल की गाड़ी लेकर कर्मी घटनास्थल पर आनन-फानन में पहुंच गए।
मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घंटों कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि जब तक बस में लगी आग पर काबू पाया गया तब तक बस पूरी तरह जल गई।
आग लगने के कारण पुल के दोनों लेन पर घंटों रहा जाम
- बस में अचानक आग लगने पर महात्मा गांधी सेतु पर दोनों लेन पर जाम लग गया। दोनों लेन पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम में घंटों सैकड़ों दो पहिया तीन पहिया एवं भारी वाहन फंसे रहे।
- जाम के दौरान लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं आग लगी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद जाम को समाप्त कराया। इसके बाद मार्ग पर यातायात शुरू कराया गया।
बीते 11 जनवरी को भी गांधी सेतु पर लगी थी बस में आग
महात्मा गांधी सेतु पाया नंबर 14 के निकट बीते 11 जनवरी को अचानक चलती बस में आग लग गई थी। हालांकि चालक ने आग लगते ही बस को रोग दिया था। सभी यात्री बस से आनन-फानन में उतर गए।
सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। हालांकि तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।
जानकारी के अनुसार बस लहेरिया सराय से सवारी लेकर पटना जा रही थी। इसी दौरान अचानक आग लग गई थी। बस में सवार लगभग 40 यात्री बाल बाल बच गए थे।
कहते हैं अधिकारी
तेरसिया मोड़ के निकट सीएनजी बस में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी लेकर निकल गए। जाम होने के कारण रांग साइड से दमकल की गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। आग लगते ही सभी सवारी बस से नीचे उतर गए थे। सीएनजी भी लीक हुआ है।-सत्येंद्र प्रसाद, अग्निशमन पदाधिकारी
कहते हैं थानाध्यक्ष
तेरसिया मोड़ के निकट सीएनजी बस में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की गई। चालक और सवारी बाल-बाल बच गए। बस हाजीपुर से सवारी लेकर पटना जा रही थी। बस धू-धूकर जल गई। बस को क्रेन से थाना पर लाया गया है। इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही।-अभिषेक त्रिपाठी, थानाध्यक्ष गंगाब्रिज
22 जनवरी को कार में लगी थी आग
हाजीपुर पटना रोड औद्योगिक थाना क्षेत्र के चौरसिया चौक के निकट बीते 22 जनवरी की शाम अचानक चलती कर में आग लग गई थी।
हालांकि कार सवार सभी व्यक्ति कार से कुद कर अपनी जान बचाई थी। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस एवं दमकल कर्मीयों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया था, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल गई थी। कार हाजीपुर की ओर से पटना की तरफ जा रही थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।