BPSC TRE 3 Result: एक गांव के तीन अभ्यर्थियों ने शिक्षक पात्रता परीक्षा में लहराया परचम
बीपीएससीथर्ड फेज के लिए आयोजित हुई स्कूल टीचर (TRE 3.0) परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए कुल 12960 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है इसमें हिंदी विषय में सबसे ज्यादा 1130 अभ्यर्थी सफल हुए है। वहीं जारी रिजल्ट में प्रखंड के लोमा पंचायत के रोहुआ निवासी दो सगी बहन सहित तीन लोगों को सफलता मिली है।

संवाद सूत्र, जंदाहा। BPSC TRE 3 Result: बिहार लोक सेवा आयोग ने थर्ड फेज के लिए आयोजित हुई स्कूल टीचर Competitive री-एग्जामिनेशन (TRE 3.0) के नतीजे गुरुवार को जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।
बीपीएससी द्वारा जारी किए गए परिणाम में प्रखंड के लोमा पंचायत के रोहुआ निवासी दो सगी बहन सहित तीन लोगों को सफलता मिली है।
बीपीएससी की ओर से गुरुवार को जारी शिक्षक परीक्षा के परिणाम में गांव के तीन लोगों को सफलता मिलने के बाद गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। वहीं स्थानीय लोग एवं सगे संबंधी सफलता हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दे रहे हैं।
मालूम हो कि रोहुआ निवासी सेवानिवृत्त विद्युत कर्मी के पुत्र एवं बेगूसराय जिला के गढ़पुरा प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हरिमोहन कुमार के छोटे भाई चंद्र मोहन ने बीपीएससी की ओर से आयोजित शिक्षक परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।
उन्होंने उच्च माध्यमिक विद्यालय में भौतिक शिक्षक के पद पर सफलता हासिल की है। बताया गया है कि चंद्रमोहन विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थाओं से उच्च शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं।
वहीं एमएड में उन्हें सिल्वर मेडल प्राप्त हो चुका है। वर्तमान में वह यूजीसी नेट विषय शिक्षा में सफलता हासिल कर दो माह पूर्व से उच्च विद्यालय अररिया में कार्यरत थे।
- वहीं रोहुआ निवासी चंद्रभूषण राय की पुत्री शिवानी राय एवं सोनी राय दोनों ने बीपीएससी की ओर से आयोजित शिक्षक परीक्षा के परिणाम में सफलता हासिल की है। शिवानी राय ने अंग्रेजी शिक्षक के पद पर उच्च विद्यालय में सफलता प्राप्त की है।
- वहीं सोनी राय ने उच्च माध्यमिक विद्यालय में कंप्यूटर साइंस शिक्षक के पद पर सफलता हासिल की है। बताया गया है कि शिवानी राय एवं सोनी राय छह बहन एवं एक भाई है। स्थानीय लोग एवं सगे संबंधी इन छात्र-छात्राओं के सफलता हासिल करने पर हर्ष व्यक्त किया है, वहीं बधाई दिए जाने का सिलसिला जारी है।
गांव के राम श्रृंगार राय, प्रेमनाथ राय, बच्चा प्रसाद राय, प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रंजीत कुमार, शिक्षक पूर्णेन्दु शेखर, शिक्षक जितेंद्र राय, शिक्षक राजेश कुमार एवं शिक्षक गणेश कुमार आदि ने छात्रों की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है।
11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए कुल 12960 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है। इसमें सबसे ज्यादा शिक्षकों का चयन हिंदी विषय के लिए हुआ है। हिंदी विषय में 1130 अभ्यर्थी सफल हुए है।
किस विषय में कितने अभ्यर्थी हुए सफल
- हिंदी- 1130
- अंग्रेजी- 972
- संस्कृत- 363
- गणित- 779
- फिजिक्स- 441
- केमिस्ट्री- 273
- भूगोल- 407
- इकोनॉमिक्स-339
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।