Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: सामने बार बालाएं, डीजे पर कुमार सानू का गाना; सोनपुर मेला के थ‍िएटर में फूट-फूटकर रोया आशि‍क

    वायरल वीडियो में युवक थिएटर में डांस कर रही नर्तकियों के सामने फूट-फूट कर कुमार सानू के गाने पर रोते हुए दिख रहा है। बताया जाता है विश्व विख्यात हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में मनोरंजन के लिए थिएटर लगाया गया है। थिएटर देखने यहां बिहार के अलग-अलग जिलों से लोग आते हैं।मनोरंजन के लिए थिएटर में बार बालाओं का डांस आयोजित किया जाता है।

    By Ravikant Kumar Edited By: Prateek Jain Updated: Sat, 23 Dec 2023 09:33 PM (IST)
    Hero Image
    Video: सामने बार बालाएं, डीजे पर कुमार सानू का गाना; सोनपुर मेला के थ‍िएटर में फूट-फूटकर रोया आशि‍क

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो तेजी से प्रसारित हो रहा है। प्रसारित वीडियो विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में आयोजित थिएटर का बताया जा रहा है।

    वायरल वीडियो में युवक थिएटर में डांस कर रही नर्तकियों के सामने फूट-फूट कर कुमार सानू के गाने पर रोते हुए दिख रहा है। बताया जाता है विश्व विख्यात हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में मनोरंजन के लिए थिएटर लगाया गया है। थिएटर देखने यहां बिहार के अलग-अलग जिलों से लोग आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनोरंजन के लिए थिएटर में बार बालाओं का डांस आयोजित किया जाता है। इसी दौरान थिएटर में एक आशिक  कुमार सानू का गाना बजाते ही फूट-फूट कर रोने लगा। जैसे ही थिएटर में कुमार सानू का गाना आ मांग भर दू तूझे नयी बहार से, देखू हमेशा तूझे यू ही प्यार से गाना बजा तो युवक फूट-फूट कर रोने लगा।

    थिएटर में स्टेज पर लड़कियां डांस कर रही थी और युवक नीचे फूट-फूट कर रो रहा था। जैसे ही गाना बजा तो युवक स्टेज के सामने लड़कियों के सामने फूट-फूट कर रोने लगा। मौके पर मौजूद उनके कुछ दोस्त उन्हें लाख समझाने का कोशिश कर रहे थे, लेकिन युवक बार-बार स्टेज के सामने जाकर फूट-फूट कर रो रहा था।

    थिएटर देख रहे कुछ युवकों ने उसे शख्स के फूट-फूट कर रोते हुए का वीडियो बना लिया। अभी आप वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है।

    गौरतलब हो कि सोनपुर मेला में लोगों के मनोरंजन के लिए करीब 6 थिएटर लगाया गया है। जिसमें बिहार के विभिन्न जिला से लोग थिएटर देखने पहुंचते हैं। शाम होते ही थिएटर स्टार्ट कर दिया जाता है। रात भर हिंदी और भोजपुरी गाने का लोग आनंद उठाते हैं।

    यह भी पढ़ें -

    Bihar News: नीतीश कुमार के साथ खेल हो रहा...लिट्टी चोखा खाकर तेजस्वी ने चुप्पी साध ली; लालू परिवार पर भड़के सुशील मोदी

    थाने में बुआ से शादी... न मंत्रोच्चार न फेरे, 'कानून' के सामने एक-दूसरे से किया साथ रहने का वादा