Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड बनवाना जरूरी, 3 दिन बचा है समय; नहीं तो राशन कार्ड भी हो जाएगा रद्द

    Updated: Sun, 28 Jul 2024 06:54 PM (IST)

    बिहार में लोगों के राशन कार्ड पर खतरा मंडरा रहा है। हर हाल में तीन दिन में आयुष्यमान कार्ड बनवाना जरूरी है। बता दें कि आयुष्मान कार्ड के तहत पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज होता है। बिहार के सभी जिले में 18 जुलाई से आयुष्मान कार्ड बनाने का मुहिम चल रहा है। अब तक हजारों लोग आयुष्मान कार्ड बनवा चुके हैं।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। कार्डधारियों को पांच लाख रुपये तक निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिलाने के लिए जिले में 18 जुलाई से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष मुहिम जारी है।

    इसमें राशन कार्डधारी पूरी सक्रियता से अपना आयुष्मान कार्ड बनवा भी रहे हैं, लेकिन जिले में अभी भी ऐसे कई राशन कार्डधारी हैं, जिन्होंने जिला प्रशासन के इस सघन अभियान के बाद भी अब तक अपना आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान 31 जुलाई तक है। यानी अब इसमें तीन दिन शेष बचे हैं। इन तीन दिनों में वैसे राशन कार्ड धारी, जिन्होंने अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है, आयुष्मान कार्ड बनवा लें, वरना उनके राशन कार्ड को रद्द करने की कार्रवाई हो सकती है।

    मालूम हो कि जिले में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत एक विशेष मुहिम चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। यह मुहिम 18 जुलाई से शुरू कराया गया है और 31 जुलाई तक चलेगा।

    इसमें जिला स्तर से लेकर अनुमंडल स्तर, प्रखंड स्तर और पंचायत स्तर के सभी पदाधिकारी और कर्मी दिन रात लगे हुए हैं। गरीबों के कल्याण के लिए इस महत्वाकांक्षी योजना का मॉनीटरिंग डीएम यशपाल मीणा स्वयं कर रहे हैं।

    वैशाली जिला पूरे राज्य में नंबर वन पर चल रहा

    मालूम हो कि अभी कई दिनों से आयुष्मान कार्ड निर्माण में वैशाली जिला पूरे राज्य में नंबर वन पर भी चल रहा है। इसके बावजूद ऐसे कई राशन कार्डधारी हैं, जिन्होंने अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है। अब इन पर राशन कार्ड के रद्द होने का खतरा मंडराने लगा है।

    बताया गया है कि अभियान में अब केवल तीन दिन शेष बचे हैं। जिन्हें अपना राशन कार्ड और आधार कार्ड लेकर जन वितरण प्रणाली की दुकान पर पहुंच कर आयुष्मान कार्ड बनवाना है। यह सभी कार्डधारियों के हित में है। जिसमें सभी राशन कार्डधारियों को आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहिए।

    मालूम हो कि आयुष्मान कार्ड योजना के तहत गरीब वर्ग के लोगों को सरकार की ओर से पांच लाख रुपये तक की राशि स्वास्थ्य बीमा के तौर पर निशुल्क प्रदान की जाती है, ताकि कोई भी आयुष्मान कार्डधारी किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित होने की स्थिति में वह अपना सही उपचार करवा सकें।

    यह भी पढ़ें-

    Ayushman Card: 31 जुलाई तक 1 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य, नीतीश के मंत्री ने अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम

    Ayushman Card: आज से बनेगा आयुष्मान कार्ड, 18 से 31 जुलाई तक चलेगा विशेष अभियान; इन बातों का रखें ध्यान