Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Ayushman Card: आज से बनेगा आयुष्मान कार्ड, 18 से 31 जुलाई तक चलेगा विशेष अभियान; इन बातों का रखें ध्यान

बिहार में आज से आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। सरकार ने 18 से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है। सभी जनवितरण प्रणाली दुकानों पर लाभार्थी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। बता दें कि पटना जिला में 132943 परिवार का कार्ड बनाने का लक्ष्य है। विशेष अभियान के तहत प्रत्येक दिन प्रति पीडीएस दुकान 250 कार्ड निर्माण करना है।

By Vyas Chandra Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 18 Jul 2024 11:08 AM (IST)
Hero Image
बिहार में आज से आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।

जागरण संवाददाता, पटना। Ayushman Card Bihar प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से छूटे लोगों के लिए मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का कार्ड बनाया जाएगा। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सभी जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर 18 से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जाएगा।

पटना जिला में 132943 परिवार का कार्ड बनाने का लक्ष्य है। विशेष अभियान के तहत प्रत्येक दिन प्रति पीडीएस दुकान 250 कार्ड निर्माण करना है।

इसके लिए जिला में कार्यान्वयन इकाई का गठन डीएम की अध्यक्षता में किया गया है। शिविर में पात्र लोगों को लाने की जिम्मेदारी सभी बीडीओ को दी गई है। बीडीओ इस अभियान का अनुश्रवण करेंगे। विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी मनोरंजन कुमार को अभियान की सफलता, सिविल सर्जन को अभियान के संचालन तथा डीडीसी तनय सुलतानिया को अनुश्रवण का जिम्मा सौंपा गया है।

जनवितरण प्रणाली की दुकान पर वीएलई (विलेज लेवल इंटरप्रेन्योर्स) के माध्यम से कार्ड का निर्माण किया जाएगा। नोडल अधिकारी संबंधित एसडीओ को बनाया गया है।

कार्ड बनवाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

पारिवारिक पहचान के लिए राशन कार्ड एवं व्यक्तिगत पहचान के लिए आधार कार्ड लेकर जनवितरण प्रणाली की दुकान पर पहुंचें। कार्ड बनने के बाद प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज कराया जा सकेगा।

प्रखंड और सीएससी समन्वयक

  • अथमलगोला, बेलछी, बिक्रम, घोसवरी, मोकामा, पंडारक, दानापुर एवं पटना ग्रामीण-तनवीर अहमद खान
  • पुनपुन, मनेर, फुलवारीशरीफ, नौबतपुर, फतुहा एवं धनरुआ-गौरव गुंजन
  • बाढ़, बख्तियारपुर, दनियावां, खुसरूपुर, संपतचक एवं मसौढ़ी-अभिषेक सहाय
  • पालीगंज, दुल्हिनबाजार एवं बिहटा- मुकेश कुमार पांडेय

ये भी पढे़ं- Russian Army Boots: रूस की सेना पहन रही हाजीपुर में बने जूते, माइनस 40 डिग्री सेल्सियस तक कारगर

ये भी पढ़ें- Automatic E-Challan: गाड़ी का बीमा, फिटनेस और परमिट फेल तो कटेगा ऑटोमेटिक ई-चालान; जल्द लागू होगा ई-डिटेक्शन