Prashant Kishor: इस विधानसभा सीट से प्रशांत किशोर को चुनाव लड़ाने की मांग, RJD की बढ़ सकती है टेंशन
Bihar Politics वैशाली के बिदुपुर प्रखंड में जनसुराज पार्टी की बैठक हुई जिसमें प्रशांत किशोर के हर घर जन सुराज अभियान को सफल बनाने पर चर्चा हुई। बैठक में प्रशांत किशोर को राघोपुर से चुनाव लड़ाने की मांग की गई। माना जा रहा है कि अगर प्रशांत किशोर राघोपुर से चुनाव लड़ते हैं तो बिहार की राजनीति पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा।

संवाद सूत्र,
प्रशांत किशोर को राघोपुर से चुनाव लड़ाने की मांग
राघोपुर से चुनाव लड़ाने के पीछे बड़ी रणनीति
राघोपुर विधानसभा सीट का इतिहास
राघोपुर विधानसभा सीट बिहार के वैशाली जिले में स्थित है। यह सीट राघोपुर और बिदुपुर समुदाय विकास खंडों से बनी है। राघोपुर विधानसभा क्षेत्र हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। इस सीट का एक महत्वपूर्ण इतिहास रहा है, जहां लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी दोनों ने यहां से चुनाव जीता है और मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में, तेजस्वी यादव यहां के विधायक हैं और उन्होंने 2015 और 2020 में यहां से चुनाव जीता है।
राघोपुर विधानसभा में अब तक नहीं खिला है कमल
बता दें कि राघोपुर विधानसभा चुनाव के इतिहास में आज तक कमल नहीं खिल सका है। यहां से 2015 के चुनाव में भाजपा की ओर से सतीश खड़े हुए थे पर हार का सामना करना पड़ा। इस बार के चुनाव में भी तेजस्वी के मुकाबले सतीश ही चुनावी मैदान में हैं।
हां, भारतीय जनसंघ की ओर से एक बार यहां से 1967 में हरिवंश नारायण सिंह ने चुनाव जरूर जीता था।हालांकि, इससे पहले उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर 1952 में जीत दर्ज की थी।अब देखने वाली बात होगी कि प्रशांत किशोर इस सीट से चुनाव जीत पाते हैं कि नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।