Hajipur Road Accident: हाजीपुर में सड़क हादसों का बढ़ता ग्राफ, पिछले 14 दिनों में काल के गाल में समाए 16 लोग
बिहार के वैशाली जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसे में पिछले 14 दिनों में 16 लोगों की जान चली गई। जबकि एक दर्जन से अधिक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है लेकिन पिछले कुछ दिनों में सड़क हादसे में वृद्धि हुई है।

रविकांत सिंह, हाजीपुर। सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार जागरूकता अभियान और कार्रवाई चल रही है। बावजूद इसके वैशाली जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।
इन हादसे में लोग अपने स्वजनों की असमय काल के गाल में समाते देख रहे हैं। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसे में पिछले 14 दिनों में 16 लोगों की जान चली गई। जबकि एक दर्जन से अधिक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
सड़क हादसे में 14 दिन में 12 युवक, 1 अधेड़, 1 बुजुर्ग एवं 2 युवती की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से अधिक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
22 अप्रैल की पहली घटना
स्थानीय महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन फायर नंबर 18 के निकट ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक-युवती की मौत हो गई थी।
मृतक पटना जिले के संपतचक थाना क्षेत्र के बहुआरा निवासी सुनील कुमार सिंह के पुत्र आदर्श कुमार उर्फ शीतल कुमार एवं सीतामढ़ी जिले के मिर्चाई पट्टी निवासी अनिल कुमार की पुत्री आरती कुमारी थी। दोनों की गत 19 अप्रैल की पटना में सगाई हुई थी। दोनों एक निजी कंपनी में काम करते थे।
22 अप्रैल की दूसरी घटना
जंदाहा प्रखंड के महिसौर थाना क्षेत्र हर प्रसाद बहुआरा पक्की सड़क में 13 नंबर पुल के पास दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई थी।
मृत युवक महिपुरा निवासी जलाल साहनी के 24 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार थे। घायल युवक सोहरथी निवासी दशरथ सहनी 18 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार एवं राजेंद्र सहनी के 19 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार बताए गए।
22 अप्रैल की तीसरी घटना
हाजीपुर लालगंज मुख्य सड़क काजीपुर थाना क्षेत्र के चंडी गांव के निकट अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक की मौत हो गई थी। मृत युवक हथसारगंज ओपी क्षेत्र निवासी प्रशांत राय के पुत्र साहिल कुमार थे।
22 अप्रैल की चौथी घटना
महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर पकरी पंचायत के सरपंच श्रेणी देवी और प्रोफेसर वीर चंद्र पटेल के 22 वर्षीय पुत्र अंकुर कुमार के इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई थी। वह सड़क हादसे में घायल हो गए थे। इलाज के लिए पटना भेजा गया था।
26 अप्रैल की पहली घटना
हाजीपुर महनार सड़क नगर थाना क्षेत्र के जढुआ करणपुरा के निकट अनियंत्रित टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी। मृतक सादुल्लापुर निवासी लालबाबू दास के 25 वर्षीय पुत्र मनजीत कुमार थे।
वह अपने छोटे भाई अजीत कुमार की शादी के लिए सामान खरीदने जढुआ जा रहे थे। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया था। सूचना पर पहुंची नगर गंगा ब्रिज औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया था।
26 अप्रैल की दूसरी घटना
हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 काजीपुर थाना क्षेत्र के एकारा ओवरब्रिज के निकट अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से कार अनियंत्रित होकर दूसरे लेन में पलटने से बाइक सवार अधिवक्ता और कार चालक की मौत हो गई थी।
मृत अधिवक्ता गोरौल थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी राम रतन सिंह के 52 वर्षीय पुत्र अधिवक्ता कौशल किशोर सिंह थे। जबकि कार चालक हाजीपुर स्टेशन रोड निवासी मनोज पासवान के 22 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार उर्फ गोलू कुमार थे। जबकि कार सवार पासवान चौक निवासी विनोद प्रसाद के पुत्र नितेश राज घायल हो गया।
27 अप्रैल की घटना
चेहरा कला प्रखंड अंतर्गत जगदंबा स्थान से प्राथमिक विद्यालय मार्ग में लछछु दास के घर के निकट सड़क हादसे में घायल 23 वर्षीय युवती पूजा कुमारी की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
28 अप्रैल की घटना
महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत बरी चौक के निकट दो बाइकों की टक्कर में बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई थी। जबकि पत्नी और बेटी घायल हो गई थी।
मृत व्यक्ति गोरौल थाना क्षेत्र के छितरौली निवासी स्वर्गीय योगेंद्र सिंह के 60 वर्षीय पुत्र रामनिवास सिंह थे। इस हादसे में पत्नी शर्मिला देवी और पुत्री घायल हो गई थी। रामनिवास सिंह अपनी पत्नी और बेटी के साथ महुआ डॉक्टर से दिखाने के बाद घर लौट रहे थे।
29 अप्रैल की घटना
बेलसर थाना क्षेत्र के जारंग चौक के निकट मोटरसाइकिल की ठोकर से घायल युवक की मौत हो गई थी। मृतक स्थानीय गणेश ठाकुर के 24 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार थे। हादसे के बाद लोगों ने मुआवजा के लिए लालगंज फकुली मार्ग को जाम कर दिया था।
2 मई की घटना
हाजीपुर लालगंज रोड हथसारगंज ओपी क्षेत्र के एसबीआई बैंक के निकट लालगंज की तरफ से आ रही अनियंत्रित पिकअप ने सड़क किनारे चार व्यक्ति को कुचल दिया था। जिसमें घटनास्थल पर स्थानीय चिंटू शाह के 24 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार की मौत हो गई थी।
जबकि संतोष शाह के 25 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार, जग्गू ठाकुर के 30 वर्षीय पुत्र विकास ठाकुर एवं 55 वर्षीय अंजार अंसारी घायल हो गए थे। आक्रोशित लोगों ने करीब 4 घंटे तक टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया था।
4 मई की पहली घटना
हाजीपुर महनार रोड चांदपुरा थाना क्षेत्र के चांदपुरा शिव मंदिर के निकट अनियंत्रित वाहन की ठोकर से बाइक सवार तीन युवक रोड किनारे पेड़ में टकरा गए। जिसमें बाइक सवार तीन युवक की मौके पर मौत हो गई।
मृतक स्थानीय लालमोहन भगत के 18 वर्ष पुत्र रंजन कुमार, अवधेश भगत के 19 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार एवं महेश भगत के 18 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार थे। सोनू की बहन की शादी को लेकर मटकोर पूजा हो रहा था।
सोनू और दो युवक बाइक पर सवार होकर दही लाने के लिए चकोसन बाजार जा रहा था। घर में शादी की खुशी गम में बदल गई।
4 मई की दूसरी घटना
महुआ ताजपुर मार्ग पातेपुर थाना क्षेत्र के मालपुर गांव के निकट एक लाइन होटल के पास अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
मृत युवक कृष्णबारा निवासी राम लगन राय के 35 वर्ष से पुत्र रोबीन कुमार थे। वह अपने ससुराल बरडिहा तुर्की से घर लौट रहे थे।
यह भी पढ़ें-
Vaishali Road Accident: पातेपुर में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौके पर मौत

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।