Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Supaul: 243 बोतल नेपाली शराब के साथ दो गिरफ्तार, एसएसबी और अंधरामठ पुलिस ने की संयुक्‍त कार्रवाई

    By Rajesh Kumar SinghEdited By: Prateek Jain
    Updated: Sun, 05 Feb 2023 10:50 PM (IST)

    Supaul Crime शनिवार की रात एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी नियोर के नाका दल ने नेपाली शराब तथा मोटरसाइकिल के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी नियोर के नाका दल ने नेपाली शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

    सुपौल, जागरण संवाददाता: शनिवार की रात एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी नियोर के नाका दल ने नेपाली शराब तथा मोटरसाइकिल के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए कार्यवाहक कमांडेंट आलोक कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि सीमा स्तंभ संख्या 228 के क्षेत्र से नेपाल से भारत की तरफ शराब की तस्करी होने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना की पुष्टि करने के उपरांत सूचना को अंधरामठ पुलिस स्टेशन के साथ साझा किया गया तथा तस्करों को पकड़ने के लिए एक संयुक्त नाका दल का गठन किया गया। उप निरीक्षक सरस्वती कुमार के नेतृत्व में सह उप निरीक्षक सुलेख सिंह तथा अन्य 4 साथ में बिहार पुलिस के उप निरीक्षक जनकधारी पासवान तथा अन्य तीन का संयुक्त नाका दल चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुआ।

    तलाशी में मिली 293 बोतल नेपाली शराब जब्‍त  

    इसके बाद चिन्हित स्थान पर कुछ समय उपरांत नाका दल द्वारा देखा गया कि एक मोटरसाइकिल पर सामान लादे दो व्यक्ति नेपाल से भारत की तरफ आ रहे हैं। नाका दल के द्वारा मोटरसाइकिल को रोककर पूछताछ की गई एवं सामान की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान मोटरसाइकल पर नेपाली शराब दिलवाले सोफी की 293 बोतल प्राप्त हुई, जिसे जब्त किया गया।

    दोनों की पहचान रामव्रत मुखिया, पिता शिफायत मुखिया तथा लालू कुमार, पिता श्याम सुंदर मुखिया, दोनों ग्राम डागमारा, थाना कुनौली के रूप में हुई। नाका दल द्वारा जब्त की गई शराब, मोटरसाइकिल तथा हिरासत में लिए दोनों व्यक्तियों को थाना अंधरामठ के सुपुर्द किया गया।

    यह भी पढ़ें- उपेंद्र पर उमेश कुशवाहा का हमला, बोले- जो जदयू को कमजोर करने की डील में जुटे; वो पार्टी बचाने की बात कर रहे