Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपेंद्र पर उमेश कुशवाहा का हमला, बोले- जो जदयू को कमजोर करने की डील में जुटे; वो पार्टी बचाने की बात कर रहे

    By BHUWANESHWAR VATSYAYANEdited By: Yogesh Sahu
    Updated: Sun, 05 Feb 2023 09:27 PM (IST)

    जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने रविवार को पार्टी के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने उपेंद्र पर पार्टी को कमजोर क ...और पढ़ें

    Hero Image
    उमेश कुशवाहा का हमला, बोले- जो जदयू को कमजोर करने में जुटे; वो पार्टी बचाने की बात कर रहे

    राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के उस पत्र पर आश्चर्य व्यक्त किया है, जिसमें उन्होंने राजद के साथ जदयू की डील की बात कही है। उमेश ने कहा कि जो स्वयं जदयू को कमजोर करने के डील में जुटे हैं, वह पार्टी को बचाने की बात कह रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिन्हें जदयू का अस्तित्व खतरे में दिख रहा है, वह शायद यह भूल रहे हैं कि यह पार्टी नीतीश कुमार के संघर्ष से उपजी है। किसी अवसरवादी की यह मजाल नहीं कि इसकी नींव की एक ईंट को भी हिला दे।

    जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा इतने वर्षों में भी नीतीश कुमार से सार्वजनिक जीवन की मर्यादा का पाठ नहीं सीख पाए। वह पार्टी के संयम और संस्कार की लगातार परीक्षा ले रहे हैं। वह शायद मुगालते में हैं कि पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता उनकी अनर्गल बातों में आ जाएंगे।

    मुझे भाजपा में क्यों शामिल होना चाहिए: उपेंद्र

    इधर, इससे पहले जदयू के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए सफाई दी। उन्होंने कहा कि जो मेरे भाजपा में शामिल होने की अफवाह फैला रहे हैं, उनके पास मेरे सवालों के जवाब नहीं हैं। मुझे बीजेपी में क्यों शामिल होना चाहिए? मैं जद (यू) की रक्षा करने की कोशिश कर रहा हूं।

    उन्होंने कहा कि मैं इतने लंबे समय से जद (यू) को बचाए रखने के लिए काम कर रहा हूं, लेकिन सीएम नीतीश कुमार इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे हैं और इसलिए मैंने पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई है, ताकि हम इस पार्टी को बचाने का हल ढूंढ सकें। दरअसल, कुशवाहा ने रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम एक खुला पत्र (ओपन लेटर) लिखा है। इसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं को पटना आने के लिए कहा है।

    राजद से खास डील, जदयू के राजद में विलय की कवायद

    जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी के अंदर अपनी ताकत दिखाने का काम शुरू कर दिया है। कुशवाहा ने रविवार को एक खुला पत्र लिखकर पूरे बिहार से जदयू कार्यकर्ताओं को पटना बुलाया है। उन्होंने यह पत्र अपने ट्वीटर हैंडल पर भी पोस्ट किया है।

    कुशवाहा ने पत्र में लिखा है कि नीतीश की राजद से खास डील और जदयू के राजद में विलय की कवायद से पार्टी का अस्तित्व खतरे में है। ऐसे में जदयू कार्यकर्ता पार्टी को बचाने के लिए पहल करें। उपेंद्र ने इसके लिए कार्यकर्ताओं को 19 और 20 फरवरी को पटना के सिन्हा पुस्कालय परिसर में पहुंचने के लिए कहा है। हालांकि यह बैठक पार्टी की अधिकृत बैठक नहीं है।