Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Supaul News: सुपौल में बड़ा कांड करने जा रहे थे 6 बदमाश, पुलिस ने निकाल दी हेकड़ी; सभी को किया गिरफ्तार

    Updated: Thu, 06 Mar 2025 04:30 PM (IST)

    Supaul News सुपौल पुलिस ने एक्शन लेते हुए हत्या की योजना बना रहे 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में से एक का नाम जिले के टाप टेन अपराधियों की सूची में शामिल है। पुलिस ने उनके पास से 5 देसी पिस्तौल 5 कारतूस और 1 खोखा बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों की योजना एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने की थी।

    Hero Image
    सुपौल में पकड़ाया मोस्ट वांटेड अपराधी (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, सुपौल। Supaul News: सुपौल में बड़े कांड की योजना बना रहे 6 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों का सरगना का नाम जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने पांच देसी पिस्तौल, पांच कारतूस व एक खोखा बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी खास शख्स की हत्या की थी योजना

    इस बाबत पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने बताया कि पुलिस को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या किए जाने की योजना अपराधियों द्वारा बनाने की सूचना मिली, जिसके उपरांत सूचना का सत्यापन किया गया और जिला पुलिस एवं एसटीएफ की टीम के द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई।

    बदमाशों की हुई पहचान

    छापेमारी में त्रिवेणीगंज थाना के कुमियाही निवासी सुमन कुमार यादव, कड़हरवा निवासी राहुल कुमार तथा कुपरिया, वार्ड नंबर 13 निवासी राहुल कुमार को हिरासत में लिया गया। इन लोगों के पास से चार देसी पिस्तौल, तीन कारतूस व एक खोखा बरामद किया गया।

    फिर टीम ने त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के ही हरिहरपट्टी, वार्ड नंबर 05 निवासी प्रवीण कुमार, कुमियाही, वार्ड नंबर 11 निवासी नीतीश कुमार तथा लक्ष्मीपुर निवासी रूपेश कुमार को हिरासत में लिया। प्रवीण के पास से एक देसी पिस्तौल व दो कारतूस बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुमन जिले का टॉप टेन अपराधी है। यह पुराना गिरोह है और पहले भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था।

    पुलिस ने सबों को गिरफ्तार कर लिया है। इन लोगों के पास से दस मोबाइल व एक बाइक भी बरामद किया गया है। इस मौके पर त्रिवेणीगंज डीएसपी विपीन कुमार, राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार, त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष रामसेवक राउत सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

    सुपौल में खुलेआम घूम रहे नामजद आरोपित, स्वजन को मिल रही धमकी

    वहीं एक अन्य वारदात में राजेश्वरी थाना क्षेत्र के भवानीपट्टी में 31 जनवरी को मारपीट में जख्मी युवक के साथ 27 फरवरी को पुनः हुई मारपीट की वजह से उसकी मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मृतक युवक भवानीपट्टी निवासी मुक्ती यादव का 27 वर्षीय इकलौता पुत्र मिथिलेश यादव है। दोनों ही घटनाओं को लेकर पुलिस के द्वारा

    पहली प्राथमिकी में हत्या का प्रयास तथा दूसरी प्राथमिकी में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। परंतु दो-दो प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद अब तक एक भी नामजद की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। नतीजा है कि छुट्टे घूम रहे आरोपित मृतक के स्वजनों को फिर से संगीन घटना करने की धमकी दे रहे हैं।

    स्वजन की शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं ले रही एक्शन

    स्वजनों की शिकायत के बावजूद पुलिस आरोपियों से मिल रही धमकी को गंभीरता से नहीं ले रही है। पुलिस की अनसुनी के कारण मृतक के शोकाकुल स्वजनों के बीच भय व आक्रोश का माहौल बना हुआ है। मृतक की 25 वर्षीय गर्भवती पत्नी बिंदुला देवी पति की असामयिक मौत के बाद से सदमे में जी रही है।

    दोनों ही प्राथमिकी पर गौर करें तो पूर्व से चल रहे दुश्मनी की वजह से मिथिलेश के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। मारपीट की पहली घटना 31 जनवरी की शाम को हुई है। प्राथमिकी के अनुसार संगीन रूप से हुई मारपीट में बुरी तरह जख्मी मिथिलेश का पंजरा व हाथ की हड्डी को तोड़ दिया गया।

    इस घटना को लेकर मिथिलेश के भतीजे गुड्डु कुमार के आवेदन पर थाना कांड संख्या 32/25 दर्ज किया गया। जिसमें 17 लोगों को नामजद किया गया है। उपचार के बाद स्वास्थ्य लाभ के लिए घर में बिस्तर पर पडे़ मिथिलेश के साथ पुनः 27 फरवरी को हुई मारपीट में उसने दम तोड़ दिया। इस बार मिथिलेश की पत्नी बिंदुला देवी के आवेदन पर एक मार्च को कांड संख्या 34/25 दर्ज किया गया।

    इस मामले में 13 लोगों को हत्यारोपी बनाया गया है। मृतक की पत्नी एवं माता पिता ने बताया कि नामजद खुलेआम गांव में घूम रहे हैं। लेकिन पुलिस एक को भी गिरफ्तार नहीं कर रही। सोमवार व मंगलवार को थाना पहुंचकर धमकी के संदर्भ में लिखित शिकायत की गई। लेकिन पुलिस लिखित शिकायत को गंभीरता से नहीं ले रही है।

    ये भी पढ़ें

    Patna News: पटना यूनिवर्सिटी के दरभंगा हाउस में धमाका, छात्रसंघ के चुनाव से ठीक पहले हुई बड़ी वारदात

    Bihar Police: बक्सर में चौकी प्रभारी सस्पेंड, दो होमगार्डों की भी गई नौकरी; सामने आई बड़ी वजह