Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सुपौल में SSB और बिहार पुलिस ने 238.5 लीटर नेपाली शराब पकड़ी, तस्कर फरार

    Updated: Fri, 02 Jan 2026 03:52 PM (IST)

    एसएसबी 45वीं वाहिनी और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने सुपौल के पिपराही सीमा चौकी के पास 238.5 लीटर नेपाली शराब और एक नाव जब्त की। तस्कर घने कोहरे और अं ...और पढ़ें

    Hero Image

    पकड़ी गई शराब की खेप। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, वीरपुर (सुपौल)। एसएसबी 45वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी पिपराही तथा बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 238.5 लीटर नेपाली शराब और एक नाव जब्त की।

    तस्कर अंधेरे और घने कोहरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे, लेकिन सुरक्षा बलों ने शराब जब्त कर लिया। कमांडेंट गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि तस्कर सीमा स्तंभ संख्या 213/41 से लगभग 6 किलोमीटर भारत की ओर स्पर संख्या 1237 के समीप नेपाल से प्रतिबंधित सामान की तस्करी करने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना की पुष्टि होने पर एसएसबी सीमा चौकी पिपराही और बिहार पुलिस के कर्मियों की संयुक्त टीम तैयार की गई और टीम को चिह्नित स्थान पर तैनात कर दिया गया। दल के अनुसार कुछ समय बाद सूचना के अनुरूप एक नाव नेपाल की ओर से भारत की तरफ बढ़ती दिखाई दी।

    टीम ने नाव को रोकने के लिए चेतावनी भी दी, लेकिन घना कोहरा और अंधेरा होने का लाभ उठाकर तस्कर नाव छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद टीम ने विधि अनुसार नाव की तलाशी ली, जिसमें नेपाली शराब की बड़ी खेप बरामद हुई। तलाशी के दौरान कुल 795 बोतलें नेपाली शराब की पाई गईं, जिनकी मात्रा 238.5 लीटर आंकी गई।

    टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जब्त की गई नाव और शराब को थाना रतनपुरा को विधिवत सुपुर्द कर दिया। इस संयुक्त अभियान में एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक पर्था देब बर्मन समेत अन्य जवान मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि सीमा क्षेत्र में शराब, मादक पदार्थों और अन्य प्रतिबंधित सामान की तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।