Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    PM Awas Yojana: अब पीएम आवास योजना के लाभार्थी हो जाएं सावधान, नहीं तो होगी बड़ी कार्रवाई

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 04:45 PM (IST)

    सुपौल जिले के मरौना प्रखंड में पीएम आवास योजना के तहत पहली किस्त लेने के बाद भी घर नहीं बनाने वाले लाभार्थियों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) रचना भारती ने ऐसे लाभार्थियों को नोटिस जारी कर जल्द निर्माण शुरू करने का निर्देश दिया है। ऐसा ना करने पर राशि वसूली की जाएगी। बीडीओ ने कर्मियों को भी प्रेरित करने का निर्देश दिया है।

    Hero Image
    अब पीएम आवास योजना के लाभार्थी हो जाएं सावधान, नहीं तो होगी बड़ी कार्रवाई

    संवाद सूत्र, मरौना (सुपौल)। प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana 2025) के लाभार्थियों को अब आवास निर्माण में देरी करना महंगा पड़ेगा। प्रखंड क्षेत्र में ऐसे कई लाभार्थी हैं जिन्होंने पीएम आवास की पहली किस्त लेने के बाद भी घर बनाना शुरू नहीं किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्रवाई की चेतावनी

    ऐसे लाभार्थियों को अब नोटिस जारी किया जा रहा है और यदि फिर भी आवास का निर्माण शुरू नहीं किया गया, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) रचना भारती ने मरौना दक्षिण, घोघररिया, सिसौनी आदि पंचायतों का दौरा किया।

    बीडीओ का निर्देश

    बीडीओ ने आवास निर्माण में देरी करने वाले लाभार्थियों को तत्काल निर्माण शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कई लाभार्थियों ने पहली किस्त मिलने के एक महीने बाद भी निर्माण शुरू नहीं किया है।

    सफेद नोटिस जारी

    ऐसे लाभार्थियों को सफेद नोटिस जारी किए गए हैं और उन्हें एक सप्ताह के भीतर निर्माण शुरू करने का अंतिम मौका दिया गया है। ऐसा ना करने पर उनसे राशि वसूली जाएगी।

    कर्मियों को निर्देश

    बीडीओ ने आवास से जुड़े कर्मचारियों को भी निर्देश दिया कि वे नियमित रूप से पंचायतों का दौरा करें और पीएम आवास लाभार्थियों को घर निर्माण के लिए प्रेरित करें। लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

    जागरूकता अभियान जारी

    बीडीओ ने बताया कि वे लगातार क्षेत्र का दौरा कर लाभार्थियों को निर्माण के प्रति जागरूक कर रही हैं। कई लाभार्थी तेजी से आवास निर्माण में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को दूसरी किस्त आदि से संबंधित कोई भी परेशानी होने पर वे उनसे संपर्क कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ें- PM Modi Bihar Visit: मधुबनी पहुंचते ही एकसाथ 20 हजार लोगों को खुश कर देंगे PM मोदी, खाते में खटाखट गिरेंगे पैसे

    ये भी पढ़ें- लाभुक को पता भी नहीं, PM आवास योजना की स्वीकृति दिलाकर दूसरे खाते से निकाल ली गई राशि, गड़बड़ी सामने आते ही मचा हड़कंप