'बिहार में नौकरी का मतलब Tejashwi Yadav', नेता प्रतिपक्ष की तारीफ में Manoj Jha ने पढ़े कसीदे, कहा- सरकार बनी तो...
राज्यसभा सदस्य और राजद नेता मनोज सिन्हा ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महज 17 महीने की सरकार में लाखों युवाओं को सरका ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, छातापुर (सुपौल)। राजद के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य मनोज सिन्हा ने कहा कि विपक्ष का मतलब शत्रु नहीं होता है, हम चुनाव लड़ रहे हैं एक जीतेगा एक हारेगा। लेकिन हम एक-दूसरे की खतियानी शत्रु नहीं हो सकते हैं। राजनीति में शत्रुता लाने का श्रेय यदि किसी को जाता है तो, वह मोदी जी हैं।
मनोज झा ने कहा कि दुनिया में कहीं भी आर्थिक व सामाजिक सौहार्द के लिए लड़ा जाता है। इस देश में भी गंगा-जमुनी तहजीब की सभ्यता रही है। नफरत का कोई स्थान नहीं होता, देश का हिंदु या मुसलमान इस बात को समझ रहा है।
तेजस्वी यादव की तारीफ की
मनोज झा ने कहा कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने 17 महीने की सरकार में लाखों युवाओं को नौकरी दी। पहले नौकरी क्यों नहीं मिलती थी, इस 17 महीने में ही नौकरी क्यों मिली, ये खनक पूरे बिहार में सुनाई दे रही है कि नौकरी का मतलब तेजस्वी यादव।
बेरोजगारी से आजादी की चलाएंगे मुहिम
मनोज झा ने कहा कि आईएनडीआईए की सरकार बनी तो देश भर में एक करोड़ नौकरी देकर आने वाले 15 अगस्त को बेरोजगारी से आजादी की मुहिम चलेगी।
एक तरफ आर्थिक व सामाजिक न्याय की लड़ाई की बात होती। दूसरी ओर देश की गद्दी पर बैठे मोदी जी मछली-मटन व मंगलसूत्र पर उलझाना चाहते हैं।
मनोज झा ने कहा कि जनहित के मुद्दों से भागना हार की हताशा का परिचायक है। इस बार की लड़ाई आर पार की हो गई है और मोदी जी का पीएम की कुर्सी से हटना तय है।
ये नेता रहे मौजूद
इस मौके पर एमएलसी अजय कुमार सिंह, डॉ विपीन कुमार सिंह, मो. हसन अंसारी, राजेश रजनीश, रामेश्वर उर्फ रमेश कुमार यादव, प्रमोद कुमार यादव, रिंकू झा, भूवन नीजपुरिया, राजेश कुमार यादव, नागेश्वर मंगरदैता, दानालाल यादव आदि मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।