जिनके घर नहीं है शौचालय उनका जीवन है बेकार
सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के शाहपुर पृथ्वीपट्टी पंचायत को 28 फरवरी तक खुले में शौच ...और पढ़ें

सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के शाहपुर पृथ्वीपट्टी पंचायत को 28 फरवरी तक खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए रविवार को वार्ड नंबर 4 स्थित भगवती स्थान के प्रांगण में ग्रामीणों की बैठक की गई।
बैठक में बोलते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रखंड की सभी पंचायतों को 28 फरवरी तक ओडीएफ घोषित किया जाना है। उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण का कार्य हर गांव में हो रहा है। अब जरूरत है कि प्रत्येक वार्ड के सभी घर में शौचालय बन जाए। उन्होंने कहा कि जिनके घर शौचालय नहीं है उनका जीवन बेकार है। खुले में शौच से तरह-तरह की बीमारियां भी फैलती है। यह जीवन के सम्मान के साथ जुड़ा मामला है। उन्होंने लोगों से कहा कि चाहे कम कीमत का ही वस्त्र पहने लेकिन घर में शौचालय जरूर बनवा लें। कहा कि 28 फरवरी के बाद खुले में शौच करने वाले लोगों के खिलाफ पहरेदार नियुक्त किए जाएंगे। उन्होंने कई उदाहरण को सामने रखते कहा कि जो गांव और पंचायत खुले में शौच से मुक्त है वहां जीवन स्तर काफी ऊंचा उठ चुका है। जब सरकार शौचालय निर्माण के लिए राशि भी दे रही है तो सभी को आगे बढ़कर इस कार्य को शीघ्र करा लेना चाहिए। बैठक में स्थानीय सरपंच सरोज कुमार, प्रखंड समन्वयक सियाराम यादव सहित कुछ अन्य अभिभावकों ने शौचालय निर्माण कार्य को युद्ध स्तर पर पूरा करने का संकल्प लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।