Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM नीतीश ने कहा, हम जुमलों में नहीं काम करने में विश्वास करते हैं

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Thu, 15 Dec 2016 08:12 PM (IST)

    अपने चौथे चरण की निश्चय यात्रा पर सीएम नीतीश सुपौल में हैं। चेतना सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि लोग जुमलेबाजी में लगे रहते हैं और हम काम करने में विश्वास करते हैं।

    सुपौल [जेएनएन]। निश्चय यात्रा पर सुपौल पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में चेतना सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे जुमले नहीं, काम पर यकीन करते हैं। सरकार के सात निश्चय के माध्यम से बिहार के सभी गांवों का संपूर्ण विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार को खुले में शौच से मुक्त बनाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव से पहले महागठबंधन ने साझा कार्यक्रम तय कर बिहार के विकास के लिए सात निश्चय तय किए थे। उन्हें क्रियान्वित किया जा रहा है। बिहार पहला राज्य है जहां आधी आबादी को आधी हिस्सेदारी दी गई। पंचायत में 50 फीसद व सरकारी नौकरियों में 35 फीसद आरक्षण दिया गया है।

    नीतीश कुमार ने कहा कि युवाओं के स्वरोजगार के लिए 500 करोड़ का वेंचर कैपिटल फंड बनाया गया है। कौशल विकास केंद्र के माध्यम से कंप्यूटर, संवाद व व्यवहार कुशलता की जानकारी दी जा रही है। अब बिहार के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है। राज्य में पांच और मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं। उनमें नर्सिंग की भी ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जिले में इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, जीएनएम स्कूल व महिला आइटीआइ की स्थापना की जा रही है। अनुमंडल स्तर पर एएनएम स्कूल खोले जाएंगे।

    कहा, लोक शिकायत निवारण कानून के कारण 35 साल से अटका काम भी होने लगा है। चार साल के अंदर हर घर नल का जल पहुंचाने, 2017 तक हर घर में बिजली देने के अलावा पक्की सड़क व नाला का निर्माण करने की भी बात कही।

    केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह स्मार्ट सिटी बनाने की बात कहती है, लेकिन यह काम कैसे होगा, वही बता सकती हैं। कहा कि अपराध के मामले में बिहार 22वें स्थान पर है, बावजूद कुछ लोग इसे बदनाम करने की साजिश करते रहते हैं।

    शराबबंदी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए नशामुक्ति जरूरी है। इसी कड़ी में 21 जनवरी को मानव कड़ी बनाई जाएगी। कहा कि शराबबंदी से खुशहाली आई है। जहां शराब की बिक्री होगी, वहां पुलिस और उत्पाद विभाग पर भी कार्रवाई होगी।

    आइटीआइ भवन का उद्घाटन, कौशल विकास केंद्र का जायजा

    सभा से पूर्व मुख्यमंत्री ने महिला आइटीआइ भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने कौशल विकास केंद्र का जायजा लेने के अलावा बलहा गांव का दौरा कर सात निश्चयों के तहत चल रहे कार्यों का भी जायजा लिया।

    निश्चय यात्रा के तीन चरण हो चुके पूरे

    विदित हो कि इसके पहले मुख्यमंत्री नौ नंवबर से शुरू हुई निश्चय यात्रा के तीन चरण पूरे हो चुके हैं। वे अबतक 12 जिलों की यात्रा कर चुके हैं। इनमें पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया एवं कटिहार जिले शामिल हैं।

    रघुवंश का PM मोदी पर हमला, कहा- एक थीं 'अम्मा' दूसरा है 'निकम्मा'

    comedy show banner
    comedy show banner