Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंचल अमीन को जमीन मापी से रोका

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 11 Mar 2019 01:04 AM (IST)

    संवाद सूत्र सरायगढ़(सुपौल) भपटियाही थाना क्षेत्र के कोढ़ली गांव में कुछ व्यक्ति द्वारा दबंगई ि

    अंचल अमीन को जमीन मापी से रोका

    संवाद सूत्र, सरायगढ़(सुपौल): भपटियाही थाना क्षेत्र के कोढ़ली गांव में कुछ व्यक्ति द्वारा दबंगई दिखाते हुए अंचल कार्यालय से भेजे गए सरकारी अमीन को जमीन की मापी से रोक दिया। जानकारी अनुसार थाना पर लगने वाले जनता दरबार में कोढ़ली गांव के पंची मेहता तथा रामदेव मेहता ने अपनी जमीन को गांव के कुछ लोगों द्वारा जबरन कब्जा कर रखने का मामला दायर किया था। आवेदन के आलोक में अंचलाधिकारी द्वारा इस बाबत वाद संख्या 45/19 के तहत बार-बार कुशेश्वर यादव को सूचना देकर जमीन संबंधित कागजात के साथ आने को कहा गया। लेकिन उनके द्वारा अंचलाधिकारी के आदेश की अवहेलना की जाती रही। इसके बाद पंची मेहता तथा रामदेव मेहता ने अंचलाधिकारी के समक्ष सरकारी अमीन द्वारा खाता नंबर 173 खेसरा 255 तथा 260 और खाता नंबर 66 खेसरा 256 की जमीन की नापी कराने का आग्रह किया। अंचलाधिकारी के आदेश पर अमीन चक्रधारी यादव शनिवार को कोढ़ली गांव पहुंचे और स्थानीय कुछ पंचों के साथ बुलाकर जमीन की मापी शुरू की। यह देख कुशेश्वर यादव तथा उसके लोगों ने सरकारी अमीन को मापी करने से रोक दिया। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पंची मेहता तथा रामदेव मेहता ने पदाधिकारियों का दरवाजा खटखटाना शुरू कर दिया है। पंची मेहता ने बताया कि एक तो दबंगई कर लोग उनके जमीन को कब्जा कर रखे हैं और जब सरकारी आदेश के आलोक में नापी शुरू हुई तो उसे भी रोक दिया गया। उन्होंने बताया कि जनता दरबार में दिए मामले पर यदि पदाधिकारी कार्यवाही नहीं करते हैं तो यह चिताजनक स्थिति है। उन्होंने कहा कि इस मामले को अब जिलाधिकारी तक ले जाया जाएगा। इधर पूछे जाने पर सरकारी अमीन चक्रधारी यादव ने बताया कि जब जैसे ही वह जमीन की मापी करने स्थल पर पहुंचे तो कुछ लोग उसे रोकने लगे। फिर बाद में नापी करने से रोक दिया जिस कारण से लौट जाना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंचलाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इस तरह के मामले की अभी उन्हें कोई लिखित जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि सरकारी अमीन को उनके स्तर से भेजा गया था। यदि कुछ लोग मजमा बनाकर उसे जमीन की नापी करने से रोक दिया है तो अब पुलिस बल के साथ जमीन की नापी कराई जाएगी।