Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC: शादियों का मौसम आते ही टिकट के लिए मारामारी, अधिकतर ट्रेनें चल रहीं फुल; तत्काल टिकट पाना भी हुआ मुश्किल

    Updated: Tue, 09 Jul 2024 01:55 PM (IST)

    IRCTC News शादियों का मौसम आते ही बिहार आने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। अधिकतर ट्रेनों में टिकट रिजर्वेशन लेना मुश्किल हो गया है। ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट देखने को मिल रही है। तत्काल टिकट पाने के लिए भी मारामारी करनी पड़ रही है। कई दिनों तक प्रयास करने के बावजूद यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है।

    Hero Image
    लग्न के मौसम आते ही ट्रेनों में बढ़ी भीड़, टिकट के लिए मारामारी। (सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, सिवान। मांगलिक कार्यक्रमों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में दूसरी जगह रहने वाले रिश्तेदारों का घरों पर पहुंचने का सिलसिला शुरू है। ट्रेनों में लोगों की इन दिनों खूब भीड़ चल रही है।

    दिल्ली, कोलकाता, मुंबई सहित तमाम लंबी दूरी से सिवान जंक्शन पर आने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ देखने को मिल रही है। इस कारण लोगों को समय पर ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रहा है और वे यात्रा को लेकर परेशान भी दिख रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगभग सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट

    लगभग सभी ट्रेनों के स्लीपर व एसी का टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। अधिकतर ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट दिखने को मिल रही है।

    आलम यह है कि यात्रियों को कई दिनों तक प्रयास करने के बावजूद कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में मजबूरन उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है।

    तत्काल टिकट के लिए भी मारामारी

    यात्री किसी भी तरीके से अपने घर जाना चाहते हैं, ताकि अपनों के शादी-विवाह जैसै कार्यक्रमों शामिल हो सकें। इस कारण ट्रेनों में थर्ड ऐसी हो या सेकंड सभी कोच में यात्रियों की भीड़ दिख रही है। तत्काल टिकट के लिए भी यात्रियों को मारामारी करनी पड़ रही है।

    किस ट्रेन में कितनी वेटिंग लिस्ट?

    15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस में 73 वेटिंग, 12553 सहरसा- नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 127 वेटिंग, 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 141, 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस 135, 15048 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस 155 वेटिंग, 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस 96 वेटिंग है।

    यह भी पढ़ें: बिहार-झारखंड और यूपी में अब 160 KMPH की रफ्तार दौड़ेंगी ट्रेनें, रेलवे तैयार कर रहा 412 KM लंबा खास रूट

    गुवाहाटी-श्री गंगानगर के बीच चलेगी विशेष ट्रेन, अयोध्या-जयपुर समेत इन स्टेशनों से गुजरेगी; जानें रूट और टाइमिंग

     गोरखपुर-हाजीपुर-बरौनी और समस्तीपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग

    Rajkot Barauni Train: पाटलिपुत्र जंक्शन से गुजरेगी राजकोट-बरौनी स्पेशल ट्रेन, प्रयागराज और टुंडला में भी स्टॉपेज

    comedy show banner
    comedy show banner