Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुवाहाटी-श्री गंगानगर के बीच चलेगी विशेष ट्रेन, अयोध्या-जयपुर समेत इन स्टेशनों से गुजरेगी; जानें रूट और टाइमिंग

    Updated: Thu, 20 Jun 2024 06:11 PM (IST)

    रेलवे ने अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व से चलाई जा रही 05636 व 05635 गुवाहाटी-श्री गंगानगर-गुवाहाटी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन गुवाहाटी से 25 सितंबर तक प्रत्येक बुधवार तथा श्री गंगानगर से 29 सितंबर तक प्रत्येक रविवार को 13 अतिरिक्त फेरों में करने का फैसला लिया है। जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि गुवाहाटी-श्री गंगानगर 25 सितंबर तक प्रत्येक बुधवार को गुवाहाटी से 18.15 बजे प्रस्थान करेगी।

    Hero Image
    गुवाहाटी-श्री गंगानगर के बीच चलेगी विशेष ट्रेन। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, सिवान। Guwahati Shri Ganganagar Special Train रेलवे द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते अहम फैसला लिया गया है। रेलवे ने पूर्व से चलाई जा रही 05636 व 05635 गुवाहाटी-श्री गंगानगर-गुवाहाटी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन गुवाहाटी से 25 सितंबर तक प्रत्येक बुधवार तथा श्री गंगानगर से 29 सितंबर तक प्रत्येक रविवार को 13 अतिरिक्त फेरों में करने का फैसला लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनसम्पर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि 05636 गुवाहाटी-श्री गंगानगर-ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 25 सितंबर तक प्रत्येक बुधवार को गुवाहाटी से 18.15 बजे प्रस्थान करेगी।

    इस स्टेशनों से गुजरेगी ये ट्रेन

    यह ट्रेन कामाख्या, गोलपारा टाउन, न्यू बोंगाईगांव, कोकराझार, अलीपुर द्वार दूसरे दिन दलगांव, न्यू जलपाई गुडी, किशनगंज, बरसोई, कटिहार, नौगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सिवान से 16.40 बजे, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, मनकापुर, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट, तीसरे दिन लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, कन्नौज, फर्रूखाबाद, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा, भरतपुर, बांदीकुई, गांधीनगर जयपुर, रिंगस, सीकर, चुरू, सादुलपुर, तहसील भादरा, नोहर और फिर चौथे दिन ऐलनाबाद, हनुमानगढ़ तथा सादुलशहर से छूटकर श्री गंगानगर 03.30 बजे पहुंचेगी।

    श्री गंगानगर से ट्रेन का शेड्यूल

    05635 श्री गंगानगर-गुवाहाटी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 29 सितंबर तक प्रत्येक रविवार को श्री गंगानगर से 12.30 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशन से होते हुए दूसरे दिन सिवान से 23.10 बजे छूटकर चौथे दिन गुवाहाटी 00.32 बजे पहुंचेगी।

    ये भी पढ़ें- पटना से चलेगी 'भारत गौरव ट्रेन', इन ज्योतिर्लिंगों के कराएगी दर्शन; 10 रात और 11 दिन की होगी यात्रा

    ये भी पढ़ें- पटना-नई दिल्ली के लिए चलेगी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, यूपी के इन स्टेशनों से गुजरेगी; पढ़ें पूरा रूट