Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Elections में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की बल्ले-बल्ले! ऐसी रील्स बनाकर यहां करें शेयर, तुरंत मिलेगा...

    Updated: Sat, 30 Mar 2024 05:08 PM (IST)

    Bihar Political News in Hindi इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। इलेक्शन कमीशन अब मतदाताओं को जागरूक करने में जुटा हुआ है। मतदान को लेकर जागरुकता की रील बनाने वाले पांच लोगों को हर दिन निर्वाचन विभाग द्वारा चयन किया जाएगा। इनकी रील मोबाइल मीडिया प्लेटफार्म पर चलाने के साथ उनको डिजिटल सर्टिफिकेट भी प्रदान करेगा।

    Hero Image
    लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स की बल्ले-बल्ले। (सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, सिवान। लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आयोग द्वारा तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं। ऐसे में आयोग ने मौज-मस्ती के लिए सोशल मीडिया पर रील बनाने वालों को भी मौका दिया है।

    मतदान को लेकर जागरुकता की रील बनाने वाले पांच लोगों को हर दिन निर्वाचन विभाग द्वारा चयन किया जाएगा। इनकी रील मोबाइल मीडिया प्लेटफार्म पर चलाने के साथ उनको डिजिटल सर्टिफिकेट भी प्रदान करेगा।

    इस वॉट्सऐप नंबर पर शेयर करें रील

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने आमलोगों से मतदाता जागरुकता पर रील बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि रील को निर्वाचन विभाग के वॉट्सऐप नंबर 7004910560 पर भेजना होगा।

    हर दिन पांच बेस्ट रील वीडियो का होगा चयन

    विभाग की सोशल मीडिया टीम द्वारा हर दिन पांच बेस्ट रील वीडियो को चयनित कर इसको सीईओ बिहार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चलाया जाएगा। ऐसे में एक युवा मतदाता वीडियो के माध्यम से लाखों युवा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या कहते हैं निर्वाचन पदाधिकारी सोहेल अहमद ?

    जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सोहेल अहमद ने बताया कि लोगों को क्रिएटिविट दिखाते हुए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने वाले वीडियो बनाने और उसे भेजने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस लोकसभा चुनाव में मतदान करने की अपील करते हुए कोई भी वीडियो बनाकर वॉट्सऐप नंबर 7004910560 पर साझा कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Bihar Politics: सीट शेयरिंग में 'गेम' कर भाजपा-राजद ने यूं बढ़ाया अपना कद, तो छुटभैये दलों का हाल हुआ बुरा

    Bihar Politics: नीतीश कुमार के वो कद्दावर नेता, जो लोकसभा की सियासी पिच पर पहली बार करेंगे बैंटिग