Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Siwan News: सिवान के किसान हो जाएं सावधान, पराली जलाना पड़ेगा महंगा; अब सैटेलाइट से होगी निगरानी

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 03:59 PM (IST)

    Siwan News सिवान जिले में पराली जलाने वालों पर अब सैटेलाइट से नजर रखी जा रही है। पकड़े जाने पर किसान का आईडी ब्लॉक कर दिया जाएगा जिससे उन्हें तीन साल तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। कृषि विभाग किसानों को पराली प्रबंधन के लिए जागरूक कर रहा है क्योंकि इसे जलाने से मिट्टी की उर्वरता कम होती है और पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है।

    Hero Image
    सिवान में पराली जलाना पड़ेगा महंगा (जागरण)

    जागरण संवाददाता, सिवान। Siwan News: सिवान जिले में गेहूं की कटाई तेज़ी से चल रही है, और इसके साथ ही पराली जलाने की समस्या भी बढ़ रही है। कृषि विभाग अब इस पर सख्ती से निगरानी रख रहा है।

    पराली जलाने पर कड़ी निगरानी

    जो भी किसान पराली जलाते हुए पाया जाएगा, उसकी पहचान सैटेलाइट के माध्यम से की जाएगी और उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

    आईडी ब्लॉक का खतरा

    पराली जलाने की पुष्टि होने पर किसान का आईडी ब्लॉक कर दिया जाएगा, जिससे उन्हें और उनके परिवार को तीन साल तक कृषि विभाग की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।

    पराली जलाने के नुकसान

    जिला कृषि पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि पराली जलाने से मिट्टी की उर्वरता घटती है, जिससे मानव जीवन और पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

    जागरूकता अभियान

    कृषि विभाग किसानों को लगातार पराली जलाने के बजाय इसके प्रबंधन के लिए जागरूक कर रहा है। हर पंचायत में कर्मचारियों द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

    हार्वेस्टर मालिकों के लिए निर्देश

    डीएओ ने सभी हार्वेस्टर मालिकों को सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम (एसएमएस) लगाने का निर्देश दिया है। बिना एसएमएस वाले हार्वेस्टर पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    एसएमएस का महत्व

    एसएमएस फसल अवशेष को बारीक काटकर खेत में मिला देता है, जिससे किसान बिना जलाए ही अगली फसल की बुवाई कर सकते हैं।

     ये भी पढ़ें

    Bihar Kisan News: बिहार के इस जिले के 4474 किसानों का बनाया जाएगा विशिष्ट पहचान पत्र, प्रक्रिया हुई शुरू

    Bihar Kisan News: इस नई तकनीक से करें खेती, होगी 2 लाख प्रति माह की कमाई; कम खर्च में जबरदस्त मुनाफा

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें