Siwan News: सिवान में शराब तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, VIDEO में रिकॉर्ड हुई वारदात
सिवान के जीरादेई थाना क्षेत्र के अकोल्ही गांव में शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। घटना अनंतधाम परिसर में हुई जहां पुलिस ने एक शराबी को हिरासत में लिया था। पकड़े गए शराबी को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मारपीट की जिसमें एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
संवाद सूत्र, जीरादेई (सिवान)। Siwan News: सिवान के जीरादेई थाना क्षेत्र के अकोल्ही गांव में बुधवार की देर शाम शराब तस्करों को पकड़ने गए पुलिस दल पर हमला का वीडियो सामने आया है। इसमें देखा गया है कि सिपाही की जमकर पिटाई कर दी गई है। यह वारदात अनंतधाम में लगे सीसी कैमरा में कैद हो गया है।
जानकारी के अनुसार अनंतनाथ धाम अकोल्ही के परिसर में पुलिस शराबियों को पकड़ने के लिए पहुंची थी। पुलिस की गाड़ी पहुंचते ही वहां मौजूद शराबी भागने लगे।
पुलिस द्वारा शराब को गाड़ी में बैठाने के बाद हुआ हमला
इस दौरान पुलिस ने दौड़ाकर एक शराबी को पकड़ा और उसे गाड़ी में लाकर बैठाया। गाड़ी में शराबी को बैठाएं जाने के कुछ क्षण के बाद ही पकड़े गए शराबी विक्रम को छुड़ाने के लिए उसके घर वाले तथा अन्य गांव के लोग पुलिस से गाली-गलौज करते हुए गाड़ी से शराबी को खींचने लगे। इस दौरान विरोध करने पर पुलिस पर थप्पड़ों की बौछार लगा दी, जिसमें एक जवान को गंभीर चोटें आईं।
शराबी को छुड़ाने में सफल रहे गांव वाले
वहीं, पुलिस दल पर हमला करने वाले धर्मेंद्र साहनी व अन्य लोग शराबी को छुड़ाने में सफल रहे। वहीं शराब पीने के मामले में पकड़े गए युवक अकोल्ही निवासी विक्रम सहनी है। इस पूरी वारदात का वीडियो अनंत नाथ धाम मंदिर पर लगे सीसी कैमरे में भी कैद हुआ है।
पुलिस जवान पर थप्पड़ों की बारिश
वीडियो में स्पष्ट तौर से देखा जा रहा है कि पुलिस जैसे ही शराबी को गाड़ी में लाकर बैठाती है कुछ ही देर के बाद काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ पहुंचकर पकड़े गए व्यक्ति गाड़ी से खींचकर उतारती है और वीडियो बना रहे पुलिस जवान पर थप्पड़ों की बारिश कर देती है।
वहीं, गाड़ी से खींचकर शराबी को भी भगा देती है। थानाध्यक्ष सोनी कुमारी ने बताया कि पुलिस टीम से उलझने की सूचना मिली है। पुलिस ने जिस शराबी को पकड़ी हुई थी उसे भीड़ ने भगा दिया जो लोग भी इस मामले में शामिल होंगे, उन सभी के विरुद्ध प्राथमिकी की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।