Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara News: आरा में दारोगा और दलाल का ऑडियो वायरल, केस मैनेज करने के लिए पैसे के लेन-देन की कर रहे थे बात

    Updated: Tue, 08 Apr 2025 09:02 AM (IST)

    Ara News आरा में एक बार फिर से खाकी पर दाग लगा है। गीधा थाना के एक सब इंस्पेक्टर और दलाल के बीच केस मैनेज करने के लिए पैसे का लेन-देन का आडियो वायरल हुआ है। इसमें एसएचओ का भी नाम है। सब इंस्पेक्टर कहते हैं कि एसएचओ की बात वे दोहराते हैं जबकि दलाल पैसे की मांग करता है। आडियो क्लिप छह मिनट से अधिक की है।

    Hero Image
    आरा में दलाल और दारोगा का वीडियो वायरल (जागरण)

    संवाद सूत्र, कोईलवर(आरा)। Ara News: आरा के गीधा थाना के एक सब इंसेक्टर और दलाल का किसी केस को मैनेज करने के लिए किसी से पैसे का लेन देन का आडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। प्रसारित ऑडियो में सब इंस्पेक्टर और दलाल ने थाने की एसएचओ को भी लपेटे में ले लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑडियो में केस मैनेज करने के लिए जो बातचीत की जा रही है, उसमें दरोगा जी यह कहते सुने जा रहे हैं कि एसएचओ जो कहती हैं, वहीं हम आपसे दोहराते हैं।

    दलाल कहते सुनाई दे रहा है कि आप रोज आजकल कर रहे हैं ऐसे कैसे चलेगा। कल सुबह आते हैं तो पैसा दे दीजियेगा। ऑडियो क्लिप छह मिनट से ज्यादा का है। हालांकि, दैनिक जागरण इस प्रसारित आडियो की पुष्टि नही करता है।

    प्रसारित आडियो में जिन दारोगा जी का आवाज है वो गीधा थाने के पदस्थापित शशिभूषण सिंह बताये जा रहे है जबकि साथ के दलाल गीधा के ही दुर्गाराम बताये जा रहे हैं। जो एक राजनीति दल में जिला स्तरीय पद पर मनोनीत है।

    सूत्रों के अनुसार दोनों गीधा थाना क्षेत्र के बीरमपुर में किसी घटना में गिरफ्तार हुए आरोपित के केस डायरी को कमजोर करने के लिए पैसे की मांग कर रहे थे। उक्त केस में सब इंस्पेक्टर कुछ पैसे आरोपित के परिजनों से ले चुके थे और शेष बचे पैसे की मांग कर रहे थे।

    आरोपी के परिजन ने बातचीत का ऑडियो रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया

    इसी दरम्यान आरोपित के परिजन ने बातचीत का ऑडियो रिकॉर्ड कर उसे वायरल कर दिया। आडियो में दलाल पैसे देने में लेट करने के एवज में पन्द्रह हजार रुपये एक्स्ट्रा देने को कह रहा है। इधर इस घटना के बाद गीधा थाने की एक बार फिर से किरकिरी हुई है।

    ये भी पढ़ें

    Dhanbad News: राजधानी एक्सप्रेस के अपर बर्थ से आ रही थी गंदी आवाज, जब महिलाओं ने देखा तो उड़े होश

    Patna News: राजधानी एक्सप्रेस में घुसे पुलिस वाले, एक-एक कर मिलीं 10 बोरियां; खोला तो सभी रह गए हैरान