Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Siwan News: इस ट्रेन के शौचालय से भारी मात्रा में शराब बरामद, बोरी देखते ही पुलिस के उड़े होश; अब होगा एक्शन

    Siwan News आरपीएफ की टीम ने ट्रेन से गुरुवार को भारी मात्रा में शराब को बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गाड़ी संख्या 14618 जनसेवा एक्सप्रेस में आपराधिक गतिविधि निगरानी व चेकिंग के दौरान मैरवा रेलवे स्टेशन से गाड़ी प्रस्थान करने पर कोच के शौचालय में रखे छह बैग एवं एक बोरी में रखे कुल छह सौ बोतल शराब को बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।

    By Tarun Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Fri, 31 May 2024 03:45 PM (IST)
    Hero Image
    सिवान में ट्रेन से भारी मात्रा में शराब बरामद (जागरण)

     जागरण संवाददाता,सिवान। Siwan News: आरपीएफ की टीम ने ट्रेन से गुरुवार को भारी मात्रा में शराब को बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि गाड़ी संख्या 14618 जनसेवा एक्सप्रेस में आपराधिक गतिविधि निगरानी व चेकिंग के दौरान मैरवा रेलवे स्टेशन से गाड़ी प्रस्थान करने पर कोच के शौचालय में रखे छह बैग एवं एक बोरी में रखे कुल छह सौ बोतल शराब को बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब्त शराब की कीमत 72 हजार रुपया है। गिरफ्तार तस्कर समस्तीपुर जिला के पटोरी थाना क्षेत्र के इनायतपुर धमौन निवासी संतोष कुमार महतो है। बरामद शराब को जीआरपी के सुपुर्द किया गया।

    साप्ताहिक ट्रेन से ब्रांडेड 265 टेट्रा पैक शराब बरामद

    वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आपरेशन सतर्क के तहत की गई संयुक्त कार्रवाई में साप्ताहिक ट्रेन से ब्रांडेड शराब की एक खेप बरामद की गई है। हालांकि रेल पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए तस्कर पहले ही वहां से खिसक लिए थे, जिससे उनकी पहचान नहीं की जा सकी। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर अवैध वस्तुओं के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।

    इसी क्रम में गुरुवार को गाड़ी संख्या 12362 डाउन लोकमान्य आसनसोल साप्ताहिक ट्रेन के बक्सर स्टेशन पर पहुंचते ही आरपीएफ और जीआरपी बक्सर द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न कोचों में सर्च आपरेशन के दौरान एक कोच में लावारिस पड़े पांच बैगों में शराब की खेप बरामद करते हुए जब्त कर लिया गया। गिनती करने पर विभिन्न ब्रांड की कुल 265 टेट्रा पैक शराब पाई गई।

    यह भी पढ़ें

    Bihar Weather Today: बिहार के 12 जिलों में बारिश के आसार, 7 शहरों में चलेगी तेज आंधी; मौसम विभाग का अलर्ट जारी

    KK Pathak: केके पाठक ने कर दिया वह काम, जो 75 साल में कभी नहीं हो सका, बिहार के बच्चे हमेशा रखेंगे याद