Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Siwan Crime News: सरयू नदी के किनारे मिला यूपी के अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस; हत्या की आशंका

    Updated: Thu, 11 Jan 2024 04:49 PM (IST)

    Siwan Crime News ग्रामीण गुरुवार की सुबह सरयू नदी तट की ओर किसी काम से गए थे। तभी एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया। शव मिलने की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना असांव थाने को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली।

    Hero Image
    सरयू नदी के किनारे मिला यूपी के अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस; हत्या की आशंका

    संवाद सूत्र, आंदर (सिवान)। असांव थाना क्षेत्र के पतार गांव स्थित सरयू नदी के किनारे गुरुवार को एक अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना असांव थाने को दी। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शव की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया के मनियर थाना क्षेत्र के आटमपुर निवासी छोटेलाल यादव के रूप में हुई। ग्रामीणों के अनुसार, छोटेलाल यादव की हत्या कर शव को नदी किनारे फेंक दिया गया था। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। छोटे लाल के शरीर पर खून लगा था।

    ग्रामीणों ने शव कब देखा?

    बताया गया कि ग्रामीण गुरुवार की सुबह सरयू नदी तट की ओर किसी काम से गए थे। तभी एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया। शव मिलने की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना असांव थाने को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली।

    शरीर पर लगा था खून

    कहा जा रहा है कि बदमाशों द्वारा व्यक्ति की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए यहां फेंक दिया गया होगा। हालांकि, हत्या कैसे हुई है इसकी पुष्टि पुलिस द्वारा नहीं की जा सकी है। मृत छोटेलाल के शरीर पर खून लगा हुआ था।

    शव मिलने की सूचना पर मृतक के स्वजन घटनास्थल पर पहुंच पहचान कर रोने लगे। थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं हत्या को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।

    ये भी पढ़ें- Gaya News: गया में बेकाबू ट्रक पलटने से 10 जानवरों की हुई दर्दनाक मौत, चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    ये भी पढ़ें- Aurangabad News: पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात अपराधी भीमा यादव, हत्या के मामले में था फरार