Aurangabad News: पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात अपराधी भीमा यादव, हत्या के मामले में था फरार
Aurangabad Bheema Yadav Arrested एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार अपराधी जिला पुलिस की टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल है। गिरफ्तारी के लिए औरंगाबाद और गया पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। बताया कि गोह थाना क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना से पहुंचा था कि सूचना पर गिरफ्तार किया गया।

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। जिला पुलिस की टीम ने कुख्यात अपराधी भीमा यादव उर्फ डोमा यादव को गिरफ्तार किया है। अपराधी की गिरफ्तारी बुधवार को गोह थाना क्षेत्र के बाजार बर्मा गांव से की गई है। उपहारा थाना क्षेत्र के डरवां गांव निवासी भीमा पर मगध आइजी ने गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम घोषित किया था।
एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार अपराधी जिला पुलिस की टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल है। गिरफ्तारी के लिए औरंगाबाद और गया पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। बताया कि गोह थाना क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना से पहुंचा था कि सूचना पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के लिए जिला आसूचना इकाई के प्रभारी रामएकबाल यादव के साथ पुलिस को लगाया गया था।
पुलिस टीम ने बाजार बर्मा गांव से गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि उपहारा थाना क्षेत्र के तीन और गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के एक आपराधिक मामला में शामिल रहा है। वर्ष 2017 में इसके खिलाफ उपहारा थाना में आर्म्स एक्ट के तहत दो प्राथमिकी हुई थी। वर्ष 2019 में आर्म्स एक्ट के तहत एक मामला हुआ था। कोंच थाना में गोली मारकर हत्या करने के मामले में आरोपित है। पूछताछ में आपराधिक मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। पूछताछ के बाद गुरुवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया है।
टॉप-10 की सूची में शामिल दो अपराधी फरार
जिला पुलिस की टाप-10 अपराधियों की सूची में शामिल दो अपराधी फरार हैं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मलुआरा गांव निवासी उत्तम कुमार पिता सुभाष यादव और रिसियप थाना क्षेत्र के नोनिया बिगहा गांव निवासी राहुल कुमार उर्फ बीरेंद्र पासवान फरार हैं। उत्तम पर 15 हजार और राहुल पर 10 हजार इनाम घोषित किया गया है। इनाम की राशि गिरफ्तारी करने वाले पुलिस के साथ सहयोग करने व सूचना देने वालों को मिलेगा।
पांच इनामी नक्सलियों की गिरफ्तारी में लगी है पुलिस
जिला पुलिस, एसटीएफ, कोबरा, सीआरपीएफ और एसएसबी के सुरक्षाबल भाकपा माओवादी के पांच नक्सलियों की गिरफ्तारी में लगी है। लगातार छापेमारी की जा रही है। एसपी के अनुसार तीन लाख का इनामी एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के सल्वा गांव निवासी सीताराम रजवार उर्फ रमन, माली थाना क्षेत्र के सोरी गांव निवासी राजेंद्र सिंह, गया जिले के मैगरा थाना क्षेत्र के तरवाडीह गांव निवासी नंदलाल यादव उर्फ नीतेश, कोठी थाना क्षेत्र के कनढ़गढ़ टोला समाथ गांव निवासी राजेंद्र यादव उर्फ विवेक यादव उर्फ सुनील यादव उर्फ ब्रेक, झारखंड के पलामू जिला के छतरपुर थाना क्षेत्र के देवगंज निवासी संजय यादव उर्फ गोदराई फरार चल रहे हैं। सभी नक्सली जिला पुलिस की टाप-10 की सूची में शामिल हैं। सभी पर तीन लाख का इनाम घोषित किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।