Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KK Pathak के इस्तीफा देने की खबरें तेज, अब इस IAS अफसर को मिल सकती है शिक्षा विभाग की कमान

    Updated: Thu, 11 Jan 2024 04:02 PM (IST)

    बिहार के ACS केके पाठक के अपने पद से इस्तीफा देने की अटकलें तेज हैं। सोशल मीडिया पर उनके इस्तीफे की फोटो भी वायरल है। वहीं लोगों के मन में सवाल है कि शिक्षा विभाग की कमान अब किसको सौंपी जाएगी। ऐसे में एक नाम है जिसकी चर्चा सबसे ज्यादा है। बैद्यनाथ यादव को अपर मुख्य सचिव की कुर्सी मिल सकती है। वह 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

    Hero Image
    KK Pathak के इस्तीफा देने की खबरें तेज, अब इस IAS अफसर को मिल सकती है शिक्षा विभाग की कमान

    डिजिटल डेस्क, पटना। KK Pathak News बिहार के चर्चित आईएएस अफसर केके पाठक के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पद से इस्तीफा देने की अटकलें तेज है। उनके कथित इस्तीफे की खबर फैलते ही चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। केके पाठक ने इस्तीफा का कारण तो निजी बताया है, लेकिन अटकलों का बाजार गर्म है। वहीं, अब चर्चा इस बात की भी हो रही है कि केके पाठक के बाद किस अधिकारी को शिक्षा विभाग की कमान मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, केके पाठक 8 जनवरी से छुट्टी पर थे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, उन्होंने 8 से 16 जनवरी तक स्वास्थ्य कारणों के चलते छुट्टी ली। वहीं, इस बीच राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को उनके विभागीय जिम्मेदारी पर रखते हुए अतिरिक्त प्रभार सौंपा। इसमें एक अधिकारी को केके पाठक की जिम्मेदारी दी गई।

    इन्हें मिल सकती है जिम्मेदारी

    राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव को केके पाठक के पूरे कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि बैद्यनाथ यादव को ही शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव नियुक्त किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

    बता दें कि बैद्यानाथ यादव 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उनका जन्म 5 फरवरी, 1965 को हुआ था। उनके पास एमएससी (कृषि) की डिग्री है। अभी वह शिक्षा विभाग के सचिव हैं।

    ये भी पढ़ें- KK Pathak Resigns: केके पाठक ने छोड़ा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का पद, सरकार को भेजा इस्तीफा

    ये भी पढ़ें- KK Pathak: कितने पढ़े लिखे हैं केके पाठक? इन डिग्रियों के साथ UPSC में लहराया था परचम