Siwan Flood: सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से संकट में लोगों का जीवन, जरूरतें नहीं हो पा रही पूरी
सिवान के गभीरार गांव में सरयू नदी का पानी घुसने से 40-50 घरों में परेशानी है। किसानों की जमीनें डूब गई हैं जिससे खेती में दिक्कत आ रही है। उत्तर प्रदेश के चकविलियन मुहल्ले के 500 लोग भी प्रभावित हैं। लोगों को रोजमर्रा के सामान के लिए जोखिम उठाकर बाजार जाना पड़ रहा है जिससे दूध की सप्लाई बाधित हो गई है।

संवाद सूत्र, रघुनाथपुर (सिवान)। प्रखंड के गभीरार गांव में गोगरा तटबंध के पास सरयू नदी का पानी सोता के जरिये गांव के समीप पहुंचने से 40 से 50 घर के लोगों को जीवन यापन में करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा हैं। यही नहीं गभीरार गांव के सैकड़ो किसानों की जमीन दियरा इलाके में पड़ता है।
जिसमें भदई खेती की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। मालूम हो कि इन दिनों सरयू नदी का जल स्तर बढ़ने से गभीरार गांव के दियरा इलाके में जल भराव की स्थिति पैदा हो गई है।
इससे उत्तर प्रदेश की सीमा सरयू नदी के पास बलिया जनपद के सहतवार तहसील का चांदपुर पंचायत के एक वॉड चकविलियन मुहल्ले में 40 से 50 घरों में जिसमें पांच सौ के करीब आबादी हैं। इन लोगों की जरूरत की वस्तुएं सिवान जिला के रघुनाथपुर एंव टारी, सिसवन बाजार से पूरी होती हैं।
लोगों को इन दिनों समस्याएं से जूझना पड़ रहा है। गभीरार गांव के जरिये गोगरा तटबंध के पास पूरी सोता नदी के बाढ़ का पानी भर जाने से इन लोगों को जान जोखिम में डाल कर प्रत्येक दिन आना जाना पड़ता हैं। नदी का पाट बहुत लम्बा हो गया हैं।
वही, गभीरार गांव के लोगों को खेती करने में इसी सोता से जान जोखिम में डाल कर अपने मवेशियों के साथ आना जाना पड़ता हैं। वहीं, दियरा में भोला यादव, शंकर यादव, धनन्जय यादव, धनन्जय चौरसिया, लक्ष्मण गोंड, सहित अन्य लोग इन दिनों कई प्रकार की समस्याओं से जूझ रहे हैं।
जिन्होंने बताया कि रोजमर्रा सामान की खरीदारी के लिए रघुनाथपुर ,टारी सिसवन के बाजारों में जाना पड़ता हैं। साथ मे बच्चों की पठन पाठन में बाधा पहुंच रही है। शंकर यादव ने बताया कि तीन से चार सौ लीटर प्रत्येक दिन तीन चार बाजारों में दूध की सप्लाई होती हैं। सोता में सरयू नदी का पानी आने से दूध की सप्लाई में बाधा पहुंच रही है।
वहीं, गभीरार निवासी धर्मेंद्र सिंह उर्फ काका, सुधीर सिंह, मुखिया गणेश मल्लाह, नागेन्द्र मांझी,बलवंत सिंह ने जिला एंव स्थानीय प्रशासन से गभीरार गांव में छठ घाट के पास सोता में नाव चलाने की मांग किया हैं।
यह भी पढ़ें- Bihar Flood: गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से पानी-पानी हुआ राघोपुर, तीन दिन बंद रहेंगे स्कूल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।