Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'तेजस्वी ने लालू यादव की नाक कटवा दी', रामकृपाल यादव ने क्यों कह दी ये बात?

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 03:40 PM (IST)

    सिवान में पूर्व केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव ने तेजस्वी यादव को राहुल गांधी का पिछलग्गू बताया। उन्होंने कहा कि लालू यादव ने कभी कांग्रेस के सामने आत्मसमर्पण नहीं किया। राम कृपाल ने मोदी और नीतीश सरकार की योजनाओं की सराहना की और आगामी चुनावों में एनडीए की जीत का दावा किया।

    Hero Image
    बीजेपी नेता राम कृपाल यादव ने राहुल-तेजस्वी पर बोला हमला

    जागरण संवाददाता, सिवान। शहर के परिसदन में बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव ने प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने देखा होगा वोट अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव राहुल गांधी के चालक बने हुए थे। राहुल गांधी आगे और तेजस्वी यादव पीछे। तेजस्वी को अब तेजस्वी यादव मत बोलिए इनको पिछलग्गू यादव बोलिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामकृपाल यादव ने कहा कि मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं कि मुझे याद है लालू यादव भी कांग्रेस के साथ राजनीति करते थे, परंतु कभी अपनी पगड़ी कांग्रेस के चरणों पर नहीं रखी, कभी कांग्रेस के पिछलग्गू नहीं बने। आज उनका बेटा कांग्रेस का पिछलग्गू बना घूम रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि लालू समर्थकों को यह अच्छा नहीं लग रहा है, वो बोल रहे कि तेजस्वी ने उनकी नाक कटवा दी।

    बीजेपी की बंपर जीत का दावा 

    रामकृपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक ही संकल्प है कि देश और बिहार 2047 तक विकसित बनें। आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए दो सौ से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

    मोदी और नीतीश सरकार ने हर माता बहनों को खुले में शौच के दंश से बाहर निकाला। मुफ्त गैस देकर धुएं से मुक्त कराया। आजीविका के लिए मुद्रा योजना से ऋण दिया। जीविका दीदी को ड्रोन दीदी और लखपति दीदी बनाया।

    आवास, हर घर 125 यूनिट मुफ्त बिजली, हर घर नल से जल, चार सौ के जगह 11 सौ का पेंशन, आयुष्मान कार्ड, नौकरियों 35 प्रतिशत आरक्षण दिया। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत हर परिवार की एक महिला को रोजगार हेतु दस हजार की राशि दी जाएगी।

    PM पर अभद्र टिप्पणी मामले में राहुल-तेजस्वी पर हमला 

    उन्होंने कहा कि छह महीने के बाद दो लाख और दिया जाएगा, लेकिन राहुल और तेजस्वी की यात्रा में मोदी की दिवंगत मां को गालियां दी गई, यह देश के हर मां का अपमान है, बिहार के हर मां का अपमान है, बिहार शर्मसार हुआ है।

    यादव ने कहा कि अभी तक राहुल-तेजस्वी ने माफी तो दूर खेद तक नहीं जताया है। राहुल और तेजस्वी ने सीता मईया की धरती पर सनातन को गाली देने वालों को बुलाकर बिहार का अपमान किया किया।

    इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी, पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव, नंद प्रसाद चौहान, मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक रणधीर यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, अभिमन्यु सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुभाष कुशवाहा, पूनम गिरी, मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार पाठक आदि उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें- PM मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में बड़ा खुलासा, अपशब्द कहने की पहले से थी तैयारी; रिहर्सल तक करवाई गई थी

    comedy show banner
    comedy show banner